किउल से नहीं चलेगी एक भी ट्रेन, घर से निकलने से पहले चेक कर लीजिए डिटेल, नहीं तो हो सकती है परेशानी, Not a single train will run from Kiul, check the details before leaving home, otherwise you may have to face trouble.


जमुई. अगर आप किउल-जमालपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले हैं तो उससे पहले आप ये खबर जरूर पढ़ लें, कहीं ऐसा ना हो आपको परेशान होना पड़ जाये. दरअसल क्यूल जमालपुर रेल खंड पर 2 जून को किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा. इसे लेकर रेलवे के द्वारा निर्णय लिया गया है तथा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि आप घर से इस रूट पर यात्रा करने निकले और आपको परेशानी का सामना करना पड़ जाए. दरअसल रेलवे के द्वारा यह निर्णय मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर -किऊल रेलखंड पर मेगा ब्लॉक को लेकर लिया गया है.

यहां किया जायेगा आरओबी का निर्माण
2 जून रविवार को अभयपुर – धरहरा के बीच स्थित गेट नंबर 20 पर बन रहे आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) निर्माण के तहत एलएचएस इंसर्शन के लिए पावर एव ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. पूर्व रेलवे के डिप्टी सीओएम के राजकुमार ने ब्लॉक को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तक जमालपुर-किऊल सेक्शन में आरयूबी निर्माण कार्य किया जायेगा. इस के तहत एलएचएस निर्माण के लिए अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर छह घंटे का पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है. इस दिन अभयपुर एवं धरहरा के बीच रेलवे समपार फाटक संख्या – 20 पर एलएचएस कंक्रीट बाक्स इंसर्शन किया जाएगा.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द, इनको किया गया डायवर्ट
पावर ब्लॉक एवं ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर कई ट्रेनें प्रभावित होगी. एलएचएस इंसर्शन को लेकर लगने वाले पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 03487/03488, 03477/03478 एवं 03433/03434 जमालपुर-किऊल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 13334 पटना दुमका एक्सप्रेस एवं 13236 दानापुर साहेबगंज एक्सप्रेस पटना से पांच घंटे बाद पुनर्निर्धारित किया गया है. 12367 भागलपुर आनंद विहार एक घंटे एवं 12335 गोड्डा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस चार घंटे बाद भागलपुर से पुनर्निर्धारित किया गया है. 03413 मालदा टाउन नई दिल्ली टिकट ऑन डिपार्चर स्पेशल 2 घंटे 20 मिनट पुनर्निधारित किया गया है. 05404 गया जमालपुर गया से तीन घंटे पुनर्निर्धारित किया गया है.

इन ट्रेनों को किया जायेगा पुनर्निर्धारित, देखिए डिटेल
इसके अलावा 03615 जमालपुर गया पैसेंजर पांच घंटे जमालपुर से पुनर्निर्धारित किया गया है. वहीं 13409/13410 मालदा टाउन किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमालपुर तक एवं 13334 पटना दुमका एक्सप्रेस को पटना को भागलपुर में शार्ट टर्मिनेट किया गया है. उक्त ट्रेन भागलपुर से ही फिर पटना वापस लौट जाएगी. जबकि 15658 ब्रह्मपुत्र मेल को एनएफएस सिस्टम में 02 घंटे एवं 03 घंटे मालदा टाउन में नियंत्रित किया जाएगा. वहीं 13241 बांका राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस को बांका से एक घंटे बिलंब से खुलेगी एवं तीस मिनट के लिए रास्ते में नियंत्रित किया जाएगा. 12324 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को दानापुर डिवीजन में 90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18



Source link

x