कितनी सेफ होती हैं बुलेट प्रूफ जैकेट? किस बंदूक की गोली से होता है सबसे ज्यादा खतरा



<p>सेना, पुलिस या कोई भी फोर्स जब किसी ऑपरेशन पर जाती है तो बुलेट प्रूफ जैकेट का इस्तेमाल जरूर करती है. ऐसा इसलिए, ताकि दुश्मन की गोली से जान बच सके. हालांकि, बुलेट प्रूफ जैकेट हर तरह के बंदूक से निकली गोली को नहीं रोक पाता. चलिए आज जानते हैं कि वो कौन से बंदूक होते हैं, जिनकी गोली बुलेट प्रूफ जैकेट को भी भेद देती है.</p>
<p><strong>कैसे बनता है बुलेट प्रूफ जैकेट</strong></p>
<p>बुलेट प्रूफ जैकेट, डायनेमा या हाई डेनियर पॉलीएथिलीन जैसे हल्के और मजबूत फाइबर से बनाई जाती हैं. इसके अलावा कुछ बुलेट प्रूफ जैकेटों में सिरेमिक या स्टील की प्लेटें भी लगी होती हैं. ये प्लेटें उच्च कैलिबर गोलियों से सुरक्षा करती हैं. जैकेट को जब इन चीजों से तैयार कर लिया जाता है तो इस्तेमाल से पहले उसका परीक्षण होता है. परीक्षण इसलिए होता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुलेट प्रूफ जैकेट सुरक्षा मानकों के स्तर को पूरा करती है.</p>
<p><strong>कौन सी बंदूक इसे भेद सकती है</strong></p>
<p>बुलेट प्रूफ जैकेटों की सुरक्षा क्षमता राष्ट्रीय मानक NIJ द्वारा निर्धारित होती है. हालांकि, इसके बाद भी कुछ गोलियां और हथियार ऐसे होते हैं जो इन जैकेटों को भेद सकते हैं. जैसे- उच्च कैलिबर राइफल की गोलियां. .308 विंचेस्टर, एक लोकप्रिय राइफल कैलिबर है जिसका इस्तेमाल सैनिक करते हैं. इसकी गोली इतनी खतरनाक होती है कि अगर नजदीक से लग जाए तो बुलेट प्रूफ जैकेट को भेद सकती है. इसके अलावा AK-47 जैसे असॉल्ट राइफलों में इस्तेमाल की जाने वाली 7.62×39 मिमी की गोली भी बुलेट प्रूफ जैकेटों को भेद सकती है.</p>
<p>वहीं जिन पिस्टल्स में .44 मैग्नम की गोलियां इस्तेमाल होती हैं, वो भी बुलेट प्रूफ जैकेट को भेद सकती हैं. इसके अलावा .357 मैग्नम और .50 बीएमजी की गोलियां भी बुलेट प्रूफ जैकेट को भेद सकती हैं. हालांकि, इन गोलियों से बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने के लिए गोली चलाने वाले इंसान को काफी नजदीक से फायर करना होगा. अगर दूरी ज्यादा हुई तो ये गोलियां बुलेट प्रूफ पहने व्यक्ति को उतना नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/foreign-minister-s-jaishankar-will-attend-the-sco-meeting-in-pakistan-know-who-will-provide-security-to-him-there-2797805">पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर, जानें PAK की कौन सी फोर्स रहती है सुरक्षा में तैनात</a></strong></p>



Source link

x