किताब-कॉपी और भारी बस्ते के बोझ से बच्चों को मिल गया छुटकारा… डीएम ने दिया यह आदेश
गाजियाबाद. गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 25 मई तक बंद कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बढ़ते तापमान को देखते हुए रविवार देर शाम यह आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी ने हीट वेव को देखते हुए यह आदेश जारी किया है. इस आदेश में लिखा गया है कि हीट वेव से बचने के लिए जिले में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 मई 2024 से 25 मई 2024 तक बंद किया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सहित देश के ज्यादातर राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़त के कारण प्रचंड गर्मी का कहर बरपेगा. गाजियाबाद की तरह नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में या तो स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है या फिर बंद कर दिया गया है.
हरियाणा के स्कूलों में अब सुबह 7 बजे से पढ़ाई शुरू होगी. सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों में दोपहर 12 बजे छुट्टी कर दी जाएगी. वहीं, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर पौने 12 बजे से लगेगी.
स्कूल टाइमिंग में बदलाव के साथ ही हरियाणा में समर वेकेशन की घोषणा भी कर दी गई है. हरियाणा के सभी स्कूलों में 01 जून से अनिवार्य रूप से गर्मी की छुट्टियां शुरू कर दी जाएंगी. इसकी सूचना एक प्रेस रिलीज के जरिए दी गई है. सभी स्कूलों को सरकार का यह फैसला मानना होगा. बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के हिसाब से यह नोटिस जारी किया गया है.
गाजियाबाद में आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित सभी सरकारी स्कूल 11 मई से बंद कर दिए गए थे वहीं, प्राइवेट स्कूलों में 18-20 मई, 2024 के बीच छुट्टियां शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में भी समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है. माना जा रहा है कि 25 मई, 2024 तक यूपी के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. इस बीच जहां भी वोटिंग होगी, वहां के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 23:34 IST