किन जानवरों को पालने के लिए लेना होता है लाइसेंस? जानें नियम 



<p>भारतीय घरों में जानवर पालना एक आम बात है. अधिकांश लोग अपने घरों में कुत्ता पालना पसंद करते हैं. हालांकि अब कई लोग घरों में बिल्ली, पक्षी, खरगोश समेत अन्य जानवर भी पाल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में किन जानवरों को पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में किस जानवरों को लाइसेंस के साथ पाल सकते हैं और इसके लिए कहां पर लाइसेंस मिलता है.&nbsp;</p>
<p><strong>जानवर</strong></p>
<p>धरती पर हजारों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. इनमें से कुछ जानवर इंसानों के साथ फ्रेंडली होते हैं, जिन्हें इंसान घरों में पालना पसंद करता है. इसमें सबसे ऊपर कुत्ता होता है. अधिकांश घरों में लोग कुत्ता पालना पसंद करते हैं. हालांकि कुछ कुत्ते इतने खतरनाक होते हैं, उन्हें लोग अपने घरों में पालने से डरते भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान अपने घरों में कौन-कौन से जानवरों को पाल सकता है और उनके लिए लाइसेंस कहां से मिलता है.&nbsp;</p>
<p><strong>किन जानवरों को पालने की इजाजत</strong></p>
<p>भारत में इंसान सभी तरह के जानवरों को नहीं पाल सकता है. जानवरों को पालने के लिए भी नियम हैं. अधिकांश घरों में लोग कुत्ता पालना पसंद करते हैं. भारत में लोग अपने घरों में कुत्ता पाल सकते हैं, लेकिन भारत में हर नस्ल का कुत्ता पालने की इजाजत नहीं है. कुत्ता पालने के समय भी स्थानीय प्रशासन के पास पंजीकरण करके कुत्ते की नस्ल की जानकारी देनी होती है. &nbsp;</p>
<p>इसके अलावा पालतू जानवरों में दूसरा स्थान बिल्ली का है, जिसे लोग अपने घरों में पालना पसंद करते हैं. पालतू जानवरों की दुकान यानी कि &ldquo;पेट शॉप&rdquo; पर कुत्ते के साथ बिल्लियों को भी रखने की छूट होती है. लेकिन इसके लिए पशुपालक या विक्रेता को बाकायदा लाइसेंस लेना होता है और उसे हर साल रीन्यू भी कराना होता है. वहीं भारत में गाय भैंस और अन्य मवेशियों को भी सबसे अधिक पाला जाता है. इनसे संबंधित व्यवसाय के लिए बाकायदा पंजीयन और अन्य प्रक्रियाएं होती है.&nbsp;</p>
<p>भारतीय घरों में जानवरों में कबूतर, खरगोश, मुर्गे और यहां तक कि कुछ तरह की छोटी मछलियां तक पाली जा सकती हैं. इन जानवरों को पालने के लिए भी नगर निगम में पंजीयन की औपचारिकताएं पूरी करनी होती है.&nbsp;</p>
<p><strong>किन जानवरों को पालने पर पाबंदी</strong></p>
<p>भारत में कई तरह के जानवरों के पालने पर प्रतिबंध है. इसमें तीतर, तोता, बत्तख, मोर, उल्लू और बाज जैसे पक्षियों को भी आप नहीं पाल सकते हैं. वहीं ऊंट, हिरन, बंदर, हाथी, शेर, तेंदुआ आदि जानवरों को आप घरों में नहीं पाल सकते हैं. इसी तरह मगरमच्छ, सांप और कछुए को रखना भी गैरकानूनी है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/this-asteroid-will-come-very-close-to-the-earth-by-2029-isro-is-also-doing-research-on-it-2731307">पृथ्वी को तबाह कर सकता है ये उल्कापिंड, ISRO भी दे चुका है चेतावनी</a></p>



Source link

x