किराएदार पर आया मकान मालकिन का दिल, पति लगने लगा बैरी, 3 लाख में किया मौत का सौदा और फिर….


बारां. बारां जिले के छीपा बड़ौद में 3 दिन पहले हुई हकीम खान की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हकीम खान की हत्या प्रेम प्रसंग और जमीन बेचने के बदले मिले रुपयों के लालच में उसकी पत्नी ने ही सुपारी देकर करवाई थी. पुलिस ने आज चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. वहां से उन्हें 29 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस के अनुसार ढोलम निवासी हकीम खान करीब तीन-चार साल से छीपाबड़ौद में अपना मकान बनाकर परिवार सहित रहता था. हकीम खान के मकान में करीब सात-आठ माह से छबड़ा निवासी फारुक हुसैन किराए पर एक कमरा लेकर रह रहा था. इस दौरान फारुक हुसैन और हकीम खान की पत्नी रईसा बानो उर्फ रानी के बीच एक दूसरे के बीच आकर्षण बढ़ गया. बाद में एक दूसरे के प्यार में डूबे रानी और फारुक के बीच अवैध संबंध बन गए.

हकीम की पत्नी और फारुक एक दूसरे के प्यार में डूब गए थे
इस बीच करीब तीन चार माह पहले हकीम खान की पत्नी ने अपने नाम हो रखी करीब डेढ़ बीघा जमीन तैंतीस लाख रुपये में बेची थी. वह रुपये देखकर उसके प्रेमी फारुक हुसैन में लालच आ गया. इधर रईसा बानो भी प्रेमी फारुक हुसैन के साथ रहना चाहती थी. इस पर दोनों ने हकीम की हत्या करने का प्लान बनाया. उसके बाद रईसा ने रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक को 3 लाख रुपये में हकीम की हत्या की सुपारी दे दी.

दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
हकीम की मौत की डील हो जाने के बाद 23 जून को आशिफ खान और रिजवान खान हकीम खान की हत्या करने के लिए घर उसके घर पहुंचे. उस दिन शाम के समय प्रेमी फारुक अपने घर छबड़ा चला गया था ताकि उस पर हकीम की हत्या का कोई शक नहीं करे. फिर शाम को करीब नौ बजे आशिफ खान और रिजवान खान बाइक से हकीम खान के घर पर आए. वहां रईसा बानो, आशिफ खान और रिजवान खान ने घर की छत पर सो रहे हकीम खान की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने तीन दिन में आरोपियों को दबोच लिया
हत्या के बाद शव को दीवार के पास फेंक दिया. बाद में इस संबंध में हकीम के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर तेजी से अपनी जांच शुरू की. पुलिस ने तीन दिन में ही कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर चारों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

Tags: Baran news, Murder case, Rajasthan news



Source link

x