किशनगंज में विजिलेंस की रेड, 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर



3135191 CON IMG 20230628 WA0006 किशनगंज में विजिलेंस की रेड, 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर

रिपोर्ट- आशीष सिन्हा

किशनगंज. बिहार के किशनगंज में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की दस सदस्यीय टीम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार को एक लाख दस हजार रुपये घूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय संवेदक नरेश कुमार दास खगड़ा मछमारा निवासी के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि इनके द्वारा दो कार्य कराए जा रहे थे जिसके भुगतान के एवज में 20% कमीशन की मांग की गई थी जो कि एक लाख दस हजार का थी.

इसको लेकर पटना स्थित निगरानी कार्यालय में कंप्लेन किया गया था जिसका सत्यापन कराया गया तो मामला सत्य पाया गया. इसके उपरांत कांड संख्या 24/23 दर्ज की गई और मेरे नेतृत्व में उनको निवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. किशनगंज जिले में इन दिनों लगातार निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दो-दो पुल की केंद्रीय टीम की जांच चल रही है. सिल्लीगुड़ी से अररिया के बीच किशनगंज जिला स्थित मेची नदी के पुल का एक पाया पहली बारिश में धंसने से सवाल खड़े हो रहे हैं तो दूसरा शहर के बीचो बीच 129 करोड़ की लागत का फ्लाई ओवर की भी दिल्ली की टीम जांच कर रही है.

इस पुल को कुछ दिन पहले कंस्ट्रक्शन कम्पनी सिंगला ग्रुप द्वारा बनाया गया है जिसने भागलपुर में धाराशायी हुआ पुल भी बनाया था, इसी वजह से किशनगंज में उस कंपनी द्वारा बना गया पुल भी संदेह के दायरे में है. ऐसे में समझा जा सकता है कि अधिकारीयों और कंस्ट्रक्शन कंपनी गुणवत्ता का क्या ध्यान रखते होंगे.

Tags: Bihar News, Vigilance Raid



Source link

x