किसान की बेटी ने किया कमाल, प्राइवेट नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी, अब अपने इलाके की बनीं पहली IAS
IAS Annapurna Singh. पिछले दिनों यूपीएससी 2023 के परिणाम घोषित हुए थे. इस नतीजे में बिहार की बेटी अन्नपूर्णा सिंह ने 99वीं रैंक हासिल किया था. आज उनकी इस उपलब्धि पर बांका जिले की लाहोरिया गांव में जश्न का माहौल है. इस गांव में ही नहीं पूरे इलाके में अन्नपूर्णा सिंह पहली लड़की बन गईं हैं, जिसने आईएस परीक्षा पास की है. इससे पूरे इलाके के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. अन्नपूर्णा सिंह की इस कामयाबी पर उसके माता-पिता भी काफी खुश हैं. अन्नपूर्णा के पिता की मानें तो वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत मेहनती थीं. अन्नपूर्णा सिंह ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शुभचिंतकों को दिया है.
अन्नपूर्णा सिंह अपने मां-बाप की इकलौती बेटी हैं. न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में अन्नपूर्णा सिंह कहती हैं, ‘ईश्वर की बड़ी कृपा है कि मैं आज यूपीएससी में सिलेक्ट हुई हूं. मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि मेरा रैंक 100 के अंदर आएगा, लेकिन मेरे शुभचिंतकों को भरोसा था कि रैंक अच्छा आएगा. पिछले साल भी मेरा इग्जाम अच्छा गया था, लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं हो पाया. यूपीएससी के बारे में आप कुछ भी नहीं कह सकते, जबतक आप पास न कर जाएं. इस बार भी रिजल्ट को लेकर पहले से काफी ज्यादा परेशान थी, लेकिन अब काफी अच्छा लग रहा है. देखिए, मैंने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी भी तरह का ऑफलाइन कोचिंग नहीं लिया है. कोविड के दौरान मैंने कुछ सब्जेक्ट की ऑनलाइन कोचिंग ली थी. हां, इंटरव्यू के वक्त मैंने मॉक इंटरव्यू के लिए कोचिंग ली थी.’
इस सफलता में सबसे ज्यादा सपोर्ट मेरे मम्मी-पापा का ही रहा है- अन्नपूर्णा सिंह (upsc-2023 99th rank)
किसान की बेटी बनी आईएएस
अन्नपूर्णा आगे कहती हैं, ‘इस सफलता में सबसे ज्यादा सपोर्ट मेरे मम्मी-पापा का ही रहा है. क्योंकि, मेरे माता-पिता की मेरी तैयारियों में भी काफी इन्वॉल्व रहते थे. मेरे दोस्तों ने तो बोलना शुरू कर दिया कि तुम अपने मम्मी पापा पर ही अब किताब लिख दो. इस परीक्षा में मां-बाप का मानसिक और भावनात्मक सपोर्ट नहीं मिलता तो शायद मैं क्रेक नहीं कर पाता. देखिए यूपीएससी एक ऐसा इग्जाम है, जिसमें आपको हर तरह का सपोर्ट नहीं मिलेगा तो आप मन से तैयारी कर नहीं पाएंगे. इसलिए, दूसरों को लेकर कहना चाहता हूं कि कभी भी पेसेंस मत लूज होने दीजिए और ईमानदारी से तैयारी करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.
अन्नपूर्णा के पिता मुकेश सिंह अपनी बिटिया की सफलता का जश्न मना रहे हैं. मुकेश सिंह न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, अन्नपूर्णा बचपन से ही मेधावी रही है. अन्नपूर्णा ने स्कूलिंग पटना से हुई है और बीटेक करने बेंगलुरु चली गई. बेंगलुरु में भी इनका कैंपस सिलेक्शन हो गया और दुनिया की अच्छी कंपनियों में से एक Intel में नौकरी लग गई. इंटेल में भी अन्नपर्णा हाईटेक जोन में काम कर रही थीं.
अन्नपूर्णा बचपन से ही मेधावी रही है- मुकेश सिंह
ये भी पढ़ें: महिला का दोनों कटे हाथ लग गए आदमी में, बाजुओं में आ गई जान, डॉक्टर के आगे साइंस भी हो गया फेल…
मुकेश सिंह आगे कहते हैं, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मोडर्न 5जी चीप पर काम कर रही थीं. कोविड के दौरान जब घर आई तो मुझसे कहा कि पापा मुझे सिविल सर्विसेज देने की इच्छा है क्या मैं दूं? इस पर मैंने कहा बेटा जरूर दो. शुरुआती दो प्रयास में चयन नहीं हो सका. लेकिन, तीसरे अटेंप्ट में वह संभल गई. हालांकि, एक विषय में कम नंबर आने पर इसका चयन नहीं हो सका.’
.
Tags: Bihar News, IAS, IPS, UPSC results
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 01:18 IST