किसान फटाफट कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा पीएम सम्मान निधि का लाभ, 5 जनवरी है लास्ट डेट
हरिकांत शर्मा/आगरा: जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में रविवार को ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में फार्मर रजिस्ट्री, टीबी मुक्त जनपद अभियान और फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य है. इसके माध्यम से किसानों को डिजिटल पहचान पत्र (गोल्डन कार्ड) मिलेगा. इस रजिस्ट्री के बिना किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. फार्मर रजिस्ट्री कराने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 है.
फार्मर रजिस्ट्री के फायदे :-
बार-बार केवाईसी कराने की जरूरत खत्म होगी.
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और कृषि ऋण के लिए दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी.
किसानों को खाद, बीज और उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि किसान नजदीकी सीएससी या डिजिटल सेवा केंद्र पर निर्धारित शुल्क देकर या स्वयं ‘FARMER Registry Sahayak UP’ ऐप और पोर्टल upfr.agristack.gov.in पर रजिस्ट्री कर सकते हैं.
टीबी मुक्त जनपद अभियान
जिलाधिकारी ने बताया कि 2025 तक टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है. इसके लिए जनपद में अभियान चलाकर लक्षण आधारित मरीजों की पहचान की जा रही है. जांच और उपचार के साथ मरीजों को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. मरीजों की पहचान कराने वाले को प्रति मरीज 500 रुपये दिए जाएंगे.
फैमिली आईडी
बैठक में फैमिली आईडी की प्रगति पर भी चर्चा हुई.जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका फैमिली आईडी बनाया जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ सभी ग्राम प्रधान एवं एडीओ पंचायत ऑनलाइन उपस्थित रहे.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 07:46 IST