किसी ने कुकर में उबाला तो किसी ने खा लिया बच्चों का मांस, ये हैं भारत के खौफनाक मर्डर केस
<p>हैदराबाद में हाल ही में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था जहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसे कूकेर में उबालकर झील में फेंक दिया. ये कोई पहला हैवानियत भरा केस नहीं है ऐसे तमाम मामले सामने आ चुके हैं जहां किसी ने हत्या कर उसे खा लिया तो किसी ने बच्चों के मांस को पकाकर खाया. हम आपको ऐसे ही दर्दनाक व खौफ में डालने वाले मामले केस बताने जा रहे हैं. </p>
<p><strong>कूकर में पत्नी की हत्या कर उबाला फिर झील में फेंका </strong></p>
<p>तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे रंगारेड्डी जिले में सेना से रिटायर्ड एक फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उन्हें झील में ले जाकर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. दिल दहला देने वाली ये घटना रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की है. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला गुरु मूर्ति (45) सेना से रिटायर होने के बाद हैदराबाद स्थित डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था. वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहता था. </p>
<p><strong>कंझावला मर्डर केस: 2023 के पहले दिन घटी दर्दनाक घटना</strong></p>
<p>1 जनवरी 2023 को दिल्ली के कंझावला इलाके में एक भयावह हादसा हुआ. एक कार ने अंजली नाम की 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी, और टक्कर के बाद अंजली 12 किलोमीटर तक कार के साथ घिसटती रही, जिससे उसकी मौत हो गई. तड़के एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटते देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिनमें से पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में हैं. इस दर्दनाक घटना ने पूरे दिल्ली को झकझोर कर रख दिया.</p>
<p><strong>लुधियाना में नरभक्षी नाबालिग ने किशोर को मारकर खाया और पी गया खून</strong></p>
<p>साल 2017 में पंजाब के लुधियाना में एक नरभक्षी नाबालिग का मामला सामने आया है. 16 वर्षीय किशोर ने 9 साल के एक मासूम बच्चे की हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव के 6 टुकड़े कर खा गया और रक्त पी गया. लापता हुए किशोर का शव अगले दिन शहर के डुगरी इलाके में पाया गया था. हत्यारे ने किशोर की हत्या कर उसका सिर काट लिया था और उसे पास के खाली प्लॉट में फेंक दिया था. आरोपी और पीड़ित दोनों ही प्रवासी मजूदरों के बच्चे हैं और एक ही गली में रहते थे.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Delhi Election 2025: क्या रोहिंग्या मुसलमान भी डाल सकते हैं दिल्ली चुनाव में वोट? जान लीजिए क्या है इसका सच" href="https://www.abplive.com/gk/delhi-election-2025-can-rohingya-muslims-also-cast-vote-in-elections-know-the-truth-2868782" target="_blank" rel="noopener">Delhi Election 2025: क्या रोहिंग्या मुसलमान भी डाल सकते हैं दिल्ली चुनाव में वोट? जान लीजिए क्या है इसका सच</a></strong></p>
Source link