किसी भी सांप के काटने पर ये दवा करेगी असर, वैज्ञान‍िकों ने बनाया यूनिवर्सल एंटीवेनम



<p>सांप को दुनिया में सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. वहीं अगर किसी इंसान को सांप ने काटा तो उसे सिर्फ एंटीवेनम ही बचा सकता है. हालांकि इसके लिए भी कई बार सांप की पहचान होना जरूरी होता है. आज हम आपको बताएंगे कि वैज्ञानिकों ने सांप के जहर के जो यूनिवर्सल एंटीवेनम बनाया है, वो किन-किन सांपों के जहर पर कारगर है. &nbsp;</p>
<p><strong>जहरीले सांप</strong></p>
<p>दुनिया में किंग कोबरा जैसे सैंकड़ों जहरीले सांप मौजूद हैं. इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि सांप के काटने से इंसान की तुरंत मौत हो सकती है. लेकिन अब माना जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने जो यूनिवर्सल एंटीवेनम बनाया है, ये सभी सापों के जहर का काट साबित होगा. वैज्ञानिकों ने इस एंटीवेनम को तैयार करने के लिए एक खास प्रयोगशाला का इस्तेमाल किया है. &nbsp;&nbsp;</p>
<p><strong>सांप का जहर&nbsp;</strong></p>
<p>लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक क&zwj;िंग कोबरा, वाइपर, ब्&zwj;लैक माम्&zwj;बा जैसे सांपों के ल&zwj;िए तो एंटीवेनम मौजूद हैं. लेकिन अभी भी दुनिया में कई ऐसे सांप हैं, ज&zwj;िनका एंटीवेनम नहीं बना है. ऐसे में वैज्ञान&zwj;िकों ने एक यूनिवर्सल एंटीवेनम तैयार किया है. वैज्ञान&zwj;िकों का दावा है कि यह एंटीवेनम कई प्रकार के सांपों के जहर में पाए जाने वाले न्यूरोटॉक्सिन को बेअसर कर देता है. इससे इंसान की जान बच सकती है.&nbsp;</p>
<p>बता दें कि साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन में पब्&zwj;ल&zwj;िश रिपोर्ट के मुताबिक साइंटिस्&zwj;ट ने इसे प्रयोगशाला में तैयार किया है. एंटीवेनम में एंटी-टॉक्सिन एंटीबॉडी होते हैं, जो घोड़ों को थोड़ी मात्रा में सांप के जहर का इंजेक्शन देकर और एंटीबॉडीज इकट्ठा कर बनाया जाता है. बता दें कि सद&zwj;ियों से यही तरीका इस्&zwj;तेमाल किया जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>एंटीवेनम</strong></p>
<p>बता दें कि वैज्ञान&zwj;िकों ने अब जो एंटीवेनम तैयार किया है, उसे प्रयोगशाला में बनाया गया है. इस तरह की दवा का इस्&zwj;तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. जानकारी के मुताबिक यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जो इंसान के इम्&zwj;यून सिस्&zwj;टम को इस तरह तैयार कर देती है, जो क&zwj;िसी भी तरह के जहर से लड़ने के ल&zwj;िए सक्षम होता है. वहीं इसके गंभीर दुष्&zwj;प्रभाव होने की संभावना काफी कम है. प्रयोगशाला में निर्मित इस एंटीबॉडी को 95Mat5 नाम दिया गया है.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/india-first-superfast-train-ran-in-these-cities-of-the-country-know-what-was-the-speed-2640088">देश के इन शहरों के बीच चली थी पहली सुपरफास्ट ट्रेन, जानें कितनी थी स्पीड</a></strong></p>



Source link

x