किस्मत अच्छी थी… 2mm से बच गए सैफ अली खान, चाकू और अंदर जाता तो… जानिए डॉक्टर ने क्या बताया?
सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी.
सैफ अली खान की तबीयत अब कैसी है, ये हर कोई जानना चाहता है. मुंबई के लीलावती अस्पताल की तरफ से सैफ का हेल्थ बुलेटिन (Saif AAli Khan Health Update) जारी किया गया है. डॉक्टर ने बताया है कि सैफ की तबीयत अब कैसी है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है. उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. हालांकि उनको पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा. आईसीयू से सैफ को स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल उनको आराम की जरूरत है. रीढ़ की हड्डी से बाहर आ रहा लिक्विड धीरे-धीरे ठीक हो रहा है.
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो उनका शरीर खून से लथपथ था. वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम हीरो की तरह वहां पहुंचे थे. रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. हालांकि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. फिलहाल वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. हालांकि उनको आराम की जरूरत है. डॉक्टर ने कहा कि सैफ की किस्मत अच्छी थी वह 2mm से बच गए. हथियार अगर 2 मिमी और अंदर चला जाता तो उनको बहुत गंभीर चोट लग सकती थी.