किस देश से भेजा गया था दिल्‍ली के 150 स्‍कूलों को धमकी भरा ईमेल? पुलिस ने कर दिया खुलासा


नई दिल्‍ली. राजधानी में 1 मई को करीब 150 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है. पुलिस के मुताबिक यह आईपी एड्रेस हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का है. दिल्‍ली में इतने सारे स्‍कूलों को एक साथ दहलाने का ईमेल बुडापेस्ट से भेजा गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हंगरी की जांच एजेंसियों से संपर्क किया है. बताया गया कि मेल का सर्वर mail.ru रूस का था. इस सर्वर की मदद से ईमेल इतने सारे स्‍कूलों को भेजे गए. पुलिस को इंटरपोल के जरिए इस मामले में कई जानकारियां मिली. जिसके बाद आईपी एड्रेस बुडापेस्ट का होने की पुष्टि हुई.

दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120 बी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जांच दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल को सौंपी गई थी. स्‍पेशल सेल के थाने में ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. जिन दो धाराओं में एफआईआर हुई उसके तहत पुलिस आपराधिक धमकी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से तब यह भी बताया गया था कि जरूरत पड़ने पर एफआईआर में अन्‍य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है.

यह भी पढ़ें:- मालीवाल-बिभव केस का क्‍या है मुंबई कनेक्‍शन? अरविंद केजरीवाल के PA को माया नगरी लेकर पहुंची दिल्‍ली पुलिस

बुधवार सुबह 100 से ज्‍यादा स्‍कूलों में बम की खबर के बाद राजधानी और एनसीआर के स्‍कूलों में अफरा-तफरी मच गई. सभी स्‍कूलों में बड़ी संख्‍या में बम निरोधक दस्‍ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. बच्‍चों को आनन-फानन में अपने घर वापस भेज दिया गया. लंबी जांच के बाद इन्‍हें हॉक्‍स ईमेल करार दे दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि जिस आईपी एड्रस से यह मेल 100 से ज्‍यादा स्‍कूलों को भेजा गया था, वो रूस का था.

एक मई को स्‍कूलों को बम की घटना सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. हर स्‍कूल में डॉग स्‍क्‍वाड और बम निरोधक दस्‍ते नजर आने लगे. स्‍कूलों की तरफ से अभिभावकों को फोन कर अपने बच्‍चों को तुरंत वापस घर ले जाने की अपील की गई थी. केवल दिल्‍ली ही नहीं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के स्‍कूलों को भी ऐसी ही धकमी मिली थी.

Tags: Crime News, Delhi police, Hindi news



Source link

x