‘कुछ अच्छे काम मेरे नसीब में’, पोलैंड पहुंचकर क्यों ऐसा बोले PM मोदी?
पीएम मोदी ने पोलैंड की धरती पर भारतीयों को संबोधित किया.पीएम ने कहा कि भारत ने कोविड के मुश्किल वक्त पर सबकी मदद की. प्रधानमंत्री ने पोलैंड को भारत का अच्छा मित्र देश बताया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड पहुंचने के बाद बुधवार शाम को वहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा कर रहा है. कुछ अच्छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हैं. मुझसे पहले इतने लंबे वक्त तक कोई भारतीय पीएम यहां नहीं आया. पहले की सरकारों की नीति रहती थी कि दूरी बनाए रखो. हमारी नीति यह है कि हमें सभी देशों से नजदीकी बनाए रखनी है.
पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अपनी विरासत पर गर्व करते हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया, भारत को उन खूबियों के कारण जानती है, जिसे भारतीयों ने दुनिया के सामने साबित किया है. आज ही मुझे monte cassino memorial पर श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला है. ये मेमोरियल हजारों भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद दिलाता है. ये इस बात का प्रमाण है कि कैसे विश्व के हर कोने में भारतीयों ने अपना कर्तव्य निभाया है.
भारतीयों की पहचान एम्पेथी है
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम भारतीयों की एक पहचान एम्पेथी भी है. दुनिया के किसी भी देश में संकट आए, भारत पहला देश होता है, जो मदद के लिए हाथ बढ़ाता है. कोविड आया, तो भारत ने कहा- ह्रयूमैनिटी फर्स्ट. हमने दुनिया के 150 से अधिक देशों को दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी भूकंप आता है, कोई आपदा आती है, भारत का एक ही मंत्र है- ह्रयूमैनिटी फर्स्ट. कहीं युद्ध हो, तो भारत कहता है- ह्रयूमैनिटी फर्स्ट और इसी भाव से भारत, दुनियाभर के नागरिकों की मदद करता है.’
यह भी पढ़ें:- Kolkata Rape and Murder Case: खुले दिल वाली थी आरजी कर अस्पताल की ‘डॉक्टर दीदी’, अब भी लगी है नेम प्लेट, पर
पोलैंड जब मुश्किल में था भारत ने मदद की
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ल्ड वार- II के दौरान, ‘जब पोलैंड मुश्किलों से घिरा हुआ था, जब पोलैंड की हजारों महिलाएं और बच्चे शरण के लिए जगह-जगह भटक रहे थे, तक जाम साहब, दिग्विजय सिंह रणजीत सिंह जाडेजा जी आगे आए. उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए एक विशेष कैंप बनवाया था और उन्होंने कैंप की महिलाओं और बच्चों से कहा था कि जैसे जामनगर के लोग मुझे बापू कहते हैं, वैसे मैं आपका भी बापू हूं.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप सभी पोलैंड के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. सबकी अलग-अलग भाषाएं हैं, बोलियां हैं, खान-पान है, लेकिन आप सभी भारतीयता के भाव से जुड़े हुए हैं. आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है, मैं आप सभी का, पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘दशकों तक, भारत की नीति थी कि सारे देशों से समान दूरी बनाए रखो, जबकि आज के भारत की नीति है, सारे देशों से नजदीकी बनाओ. आज का भारत सबसे जुड़ना चाहता है, आज का भारत सबके विकास की बात करता है, आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है. हमें गर्व है कि आज दुनिया, भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रही है.’
Tags: Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 23:48 IST