कुर्बानी के जानवर हाजिर हों… वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, दिग्गज का फूटा गुस्सा


हाइलाइट्स

बाबर आजम की टीम टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से हुई बाहर पाकिस्तान की हार से मचा हाहाकार दिग्गजों ने पाकिस्तान टीम को जमकर कोसा

नई दिल्ली. पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2024 में आगे का सफर खत्म हो गया है. बाबर आजम एंड कंपनी सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है. अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ने से पाकिस्तान का सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूट गया. टीम के टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने टीम की जमकर आलोचना की है. हफीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर भी रह चुके हैं. हालांकि उन्हें तीन महीने के भीतर ही डायरेक्टर पद से हटा दिया गया था. पाकिस्तान को इस विश्व कप में आखिरी मैच आयरलैंड से खेलना है लेकिन यह मुकाबला महज औपचारिकता भर है.

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने सोशल मीडिया एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘ कुर्बानी के जानवर हाजिर हों.’ टीम में प्रोफेसर के नाम से विख्यात मोहम्मद हफीज ने हैशटैग पाकिस्तान क्रिकेट (#PakistanCricket)  लिखा है. इसका मतलब साफ है कि वह अपनी टीम के विश्व कप में घटिया प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं. हफीज के इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. बाबर आजम की अगुआई वाली पकिस्तान की टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है. इस विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा. उसे अमेरिका ने हराकर बड़ा उलटफेर किया वहीं भारत के खिलाफ दूसरे मैच में भी पाकिस्तान को हार मिली. अपने चौथे और आखिरी लीग मैच में पाक टीम आयरलैंड से टकराएगी. लेकिन इस मुकाबले का असर दोनों टीमों पर कुछ नहीं पड़ने वाला है क्योंकि दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

SA v NEP Turning Point: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 8 रन, साउथ अफ्रीका ने बचाई लाज, देखें एक-एक गेंद पर क्या हुआ

IND vs CAN Florida Weather: क्या भारत- कनाडा मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा? पिछले 2 मुकाबले हो चुके हैं रद्द

Mohammad Hafeez, babar azam, t20 world cup, icc t20 world cup, pakistan cricket team, pakistan out of t20 world cup, pakistan out of world cup, mohammad hafeez pakistan team slams, मोहम्मद हफीज, पाकिस्तान, टी20 विश्व कप 2024

हफीज का ट्वीट वायरल

पीसीबी ने आमिर और इमाद का संन्यास तुड़वाया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए दो खिलाड़ियों का संन्यास भी तुड़वाया था. पीसीबी ने दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और पिछले साल संन्यास ले चुके इमाद वसीम को टीम में शामिल किया था. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा. आमिर ने जहां अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर में 18 रन लुटाए वहीं इमाद वसीम भारत के खिलाफ मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इन खिलाड़ियों की वापसी से दिग्गज क्रिकेटर भी खासे नाराज हैं.

शाहीन से कप्तानी छीनकर बाबर आजम को सौंपी
पीसीबी के नए मुखिया मोहसिन नकवी ने शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनकर बाबर आजम को दोबारा कप्तान बना दिया. शाहीन अफरीदी सिर्फ एक टी20 सीरीज के लिए कप्तान रहे. उसके बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई. बाबर ने पिछले साल वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन फिर उन्हें टी20 विश्व कप के लिए कप्तान बना दिया गया.

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Mohammad hafeez, Pakistan cricket, T20 World Cup



Source link

x