केके पाठक जैसी कड़क शैली लेकिन फिर भी सुधार नहीं, बिहार के स्कूलों की हालत से मर्माहत हैं एस. सिद्धार्थ


पटना. शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने बड़ा एक्शन लेते हुए निरीक्षण करने वाले अधिकारियों, सुपरवाइजर और कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. स्कूली व्यवस्था में सुधार नहीं होने से एस. सिद्धार्थ नाराज हो गए. लगातार निरीक्षण के बाद भी व्यवस्था नहीं बदली तो उन्होंने एक्शन लिया है. एसीएस ने कहा कि तीन महीने से लगातार स्कूलों का निरीक्षण हो रहा है. इंस्पेक्शन और मॉनिटरिंग के बाद भी व्यवस्था नहीं बदली है. कहीं स्कूल पर अवैध कब्जा है तो कहीं पढ़ाई का माहौल नहीं है. इंस्पेक्शन के नाम पर खानापूर्ति करने वाले अधिकारी नपेंगे.

एसीएस ने सभी डीईओ को आदेश दिया है. लापरवाही बरतने वालों पर सीधी विभागीय कार्रवाई होगी. सभी डीईओ को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि स्कूलों में बेहतर माहौल, इंफ्रास्ट्र्क्चर और स्कूल मैनेजमेंट में सुधार लाएं. सुधार नहीं होने पर जिले के डीईओ पर कार्रवाई होगी.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 19:50 IST



Source link

x