केन विलियमसन ने सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
इस वक्त पूरी दुनिया का फोकस भारत और ऑस्ट्रेलिया पर है, लेकिन इस बीच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट मुकाबला जारी है। इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बन रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी एक नया कीर्तिमान बना दिया है। ये रिकॉर्ड इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।
केन विलियमसन ने अपने घर पर पूरे किए पांच हजार रन
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जा रही है। अब केन विलियमसन ने अपने घर यानी न्यूजीलैंड में 5000 से ज्यादा टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वे न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। केन ने अब तक अपनी टीम के लिए न्यूजीलैंड में 52 मुकाबले खेले हैं और इसमें 5142 रन बना लिए हैं। उनका औसत अपने घर पर 66.77 कर है। उन्होंने अपने घर पर अब 20 शतक लगा दिए हैं, वहीं उनके नाम 21 अर्धशतक भी हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली 156 रनों की तगड़ी पारी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले की पहली पारी में केन विलियमसन का बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया था। वे 87 बॉल पर 44 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने असली बल्लेबाजी तो दूसरी पारी में की। उन्होंने 204 बॉल खेलकर पूरे 156 रन बना दिए। उनकी पारी कितनी सधी हुई थी, ये बात इससे समझी जा सकती है कि उन्होंने 20 चौके और एक छक्का लगाया। इसी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 453 रन बनाने में कामयाब हो पाई। अब ये देखना है कि मैच का रिजल्ट क्या होता है।
इंग्लैंड के लिए मैच जीत पाना काफी ज्यादा मुश्किल
इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 640 और यहां से बनाने हैं। जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने अपने दो विकेट केवल 18 रन पर ही गवां दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम अब मैच पर काफी मजबूत पकड़ बना चुकी है। लेकिन क्या इंग्लैंड की टीम यहां से बाजी मार सकती है, कहना मुश्किल है, लेकिन ये काम है काफी ज्यादा दिक्कत वाला। अगर इंग्लैंड को यहां से जीतना है तो बड़ा करिश्मा ही करना होगा। अभी मैच में दो दिन बाकी हैं। हालांकि जीत हार का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इन दोनों टीमें की सेहत पर कुछ असर नहीं होगा, क्योंकि फाइनल की रेस से ये पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल से हुई ऐसी नादानी, अब ऐसे बुरे फंसे कि निकल ही नहीं पा रहे
टीम इंडिया की हार से बचने की एक ही उम्मीद, बाकी 2 दिन कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम