केमिस्ट्री में करना है टॉप तो एक्सपर्ट की बतायी इन बातों का रखें ध्यान, आएंगे 100 में 100 नंबर!


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Delhi: कुछ ही दिनों में बोर्ड के पेपर शुरू होने वाले हैं. ऐसे में जो स्टूडेंट्स केमिस्ट्री की तैयारी को लेकर कंफ्यूज हैं या समझ नहीं पा रहे कि इस समय कैसे प्रिपरेशन करें, वे एक्सपर्ट की इस एडवाइज का पालन कर सकत…और पढ़ें

X

Chemistry

Chemistry exam Tips

हाइलाइट्स

  • केमिस्ट्री के बेसिक सिद्धांतों को समझें.
  • सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ाई करें.
  • टाइम मैनेजमेंट और मॉक टेस्ट पर ध्यान दें.

Delhi: कुछ ही दिनों में कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. ऐसे में सभी छात्र डरे हुए होते हैं, खासकर केमिस्ट्री के पेपर को लेकर. लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से पढ़ें तो इस  सब्जक्टे में आप जरूर टॉप कर सकते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि केमिस्ट्री के जटिल सवालों को समझने के लिए ठोस योजना बनाना बेहद महत्वपूर्ण है. आज जानते हैं कि कैसे इस पेपर में बढ़िया किया जा सकता है.

बेसिक क्लियर करें
एक्सपर्ट के अनुसार, सबसे पहले छात्रों को केमिस्ट्री के बेसिक सिद्धांतों को समझना चाहिए. अगर आप उन बेसिक बातों को अच्छे से समझ लेते हैं, तो प्रश्न आसानी से हल कर सकते हैं. साथ ही साथ नियमित अध्ययन और टाइम मैनेजमेंट भी जरूरी होता है. तो चलिए जानते हैं कि किन ट्रिक्स को अपनाकर आप इस बार के बोर्ड एग्जाम में केमिस्ट्री के पेपर में अच्छे नंबर ला सकते हैं.

सिलेबस को बांट लें
कनिष्ठ सिंह जोकि बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं, लोकल 18 से बात करते हुए कहते हैं कि सबसे पहले छात्रों को अपने सिलेबस को अच्छे से समझना चाहिए. सिलेबस में हर चैप्टर को ध्यान से देखना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि किस चैप्टर का कितना वजन है. इसके बाद छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ाई करें, ताकि हर विषय पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.

नोट्स बनाकर पढ़ाई करें
एक्सपर्ट कहते हैं कि केमिस्ट्री को तीन भागों में बांटते हैं – फिजिकल, इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक. आप सभी को बराबर महत्व दें और जो हिस्सा नहीं आता, उस पर ज्यादा मेहनत करें. साथ ही पढ़ाई के दौरान महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अपने शब्दों में नोट्स के रूप में लिखें. इससे न केवल रिवीजन में मदद मिलेगी, बल्कि एग्जाम के दौरान जरूरत पड़ने पर आप जल्दी से जरूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे.

टाइम मैनेजमेंट पर करें फोकस
एक्सपर्ट कहते हैं कि एग्जाम के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टाइम मैनेजमेंट भी जरूरी हो जाता है. हर विषय के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें और एक दिनचर्या का पालन करें. साथ ही मॉक टेस्ट दें और समय सीमा के भीतर उनका हल करें. इससे न केवल आपकी स्पीड बढ़ेगी, बल्कि परीक्षा के दबाव को भी आप बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे.

homecareer

केमिस्ट्री में लाने हैं पूरे नंबर तो एक्सपर्ट की बतायी इन बातों का रखें ध्यान



Source link

x