केले के छिलके से बनाएं DIY फेस मास्‍क, 15 दिनों में चेहरे पर आएगा गजब का निखार, जानें इस्‍तेमाल का तरीका



banana skin care केले के छिलके से बनाएं DIY फेस मास्‍क, 15 दिनों में चेहरे पर आएगा गजब का निखार, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

हाइलाइट्स

केले के छिलके में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है.
इसकी मदद से आप रिंकल्‍स की समस्‍या को भी दूर कर सकते हैं.

Banana Peel Skin Care Tips: केला एक ऐसा फल है जो अपने न्‍यूट्रिशनल वैल्‍यू की वजह से सुपर फूड की कैटेगरी में आता है. इसमें जितने मिनरल्‍स पाए जाते हैं, इसके छिलकों में भी काफी मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट और खनिज लवण पाए जाते हैं. लेकिन इन छिलकों को  हम खाने में इस्‍तेमाल नहीं कर सकते. हालांकि अगर आप इसे अपने स्किन केयर में शामिल कर लें तो ये स्किन पोर्स की काफी समस्‍याओं को हील करने और हेल्‍दी रखने में मदद कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप केले के छिलके का इस्‍तेमाल स्किन केयर में किस तरह कर सकते हैं.

केले के छिलकों के फायदे- हेल्‍थलाइन के मुताबिक, केले के छिलकों की मदद से आप रिंकल्‍स की समस्‍या को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप इसके छिलकों को अपने स्किन पर रगड़ें तो स्किन ब्राइट और ग्‍लोइंग बनता है. यही नहीं, अगर आंखों के आसपास पफीनेस या सूजन है तो आप इसे आंखों पर रखें तो सूजन भी कम हो सकता है. यह स्किन को हाइड्रेट करने, कील मुहासों के दाग को दूर करने के भी काम आ सकता है.

इस तरह बनाएं फेस मास्‍क- केले के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप केले के छिलके को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इसमें एक चम्‍मच शहद, एक चम्‍मच दही और 2 स्लाइस केले के टुकड़े मिलाएं और अच्‍छी तरह से मिक्‍सी में फेट लें. आपका फेस मास्‍क तैयार है.

इसे भी पढ़ें : Okra Water Skincare: स्किन के लिए वरदान है भिंडी का चिपचिपा पानी, रोज लगाने पर मिलेंगे 4 गजब के फायदे 

प्रयोग का तरीका- आप इस मास्‍क को एक कटोरी में निकालें और गर्दन व चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ कर पोछ लें. अब इसे सावधानी से पूरे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरे को धो लें. चेहरे की हर समस्‍या दूर होगी.

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए 5 नुस्खे बेहद फायदेमंद, किचन में रखे इन मसालों का करें उपयोग, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा 

ऐसे भी करें प्रयोग- आप चाहें तो केले के छिलके को डायरेक्‍ट अपनी स्किन पर भी रगड़ सकते हैं. इसके लिए चेहरे को धो लें और साफ करने के बाद इन छिलकों स्किन पर हल्‍के हाथों से रगड़ें. फिर 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को क्‍लीन कर लें.

Tags: Fashion, Glowing Skin, Lifestyle, Skin care



Source link

x