केवल 7 दिन के लिए लगती है ये दुकान, यहां सस्ता दाम पर मिलते हैं बेहतर क्वालिटी में लोहे के बर्तन और औजार



HYP 4872031 cropped 23122024 235720 photo 1734978425256 waterm 1 केवल 7 दिन के लिए लगती है ये दुकान, यहां सस्ता दाम पर मिलते हैं बेहतर क्वालिटी में लोहे के बर्तन और औजार

गोपालगंज. राजस्थान के लोहार कारीगर कड़ाही, तवा समेत लोहे को कई सामानों को लेकर गोपालगंज पहुंच गए हैं और शहर के कॉलेज रोड में अपनी दुकान सजा दी है. यह दुकान अगले 7 दिनों तक चलेगी, जहां से आप लोहे के अलग-अलग 15 आइटम की खरीदारी कर सकते हैं.

बता दें कि प्रत्येक साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यह चितौड़गढ़ के कारीगर गोपालगंज में पहुंचते हैं और कॉलेज रोड में ही अपनी दुकान लगाते हैं. गोपालगंज के लोग भी लोहे के सामान की खरीदारी के लिए इन कारीगरों का इंतजार भी करते हैं, क्योंकि इनके द्वारा लाई गई कड़ाही, तवा समेत अन्य सामान मजबूत और बेहतर क्वालिटी के होते हैं.

यह भी पढ़ें- पिता टेंट कारोबारी…मां टीचर, बेटे के कंधों पर लगे सितारे, भव्य अग्रवाल बने सेना में लेफ्टिनेंट, झूम उठा परिवार

हाथ से पीट- पीट बनाते हैं लोहे के सभी सामान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आए राजू लोहार बताते हैं कि वह लोहे के सभी बर्तन या अन्य सामान अपने हाथों से पीट-पीट करके बनाते हैं. उनके पास कोई भी सामान मशीन का बना हुआ है. कारीगरों का दावा है कि मशीन से बनने वाले लोहे के बर्तनों में धूल मिट्टी रह जाती है, लेकिन जब हाथ से आग पर गर्म करके इसको बनाया जाता है, तो इसकी धूल मिट्टी अलग हो जाती है इसे मजबूत आइटम का निर्माण होता है.

₹200 से ₹4000 तक की कढ़ाई है उपलब्ध
चित्तौड़गढ़ से आए चंदन लोहार बताते हैं कि उनके पास अलग-अलग रेंज में लोहे के सामान मौजूद हैं. छोटी से बड़ी कड़ाही ₹200 की कीमत से शुरू होकर 4000 रुपये तक की है. वहीं लोहे का तवा ₹300 से लेकर ₹700 तक का है. मसाला कूटने वाला खलबट्टा ₹200 से ₹400 तक का है. सब्जी काटने वाला पहसुल ₹200 से ₹300 तक का है. आम काटने वाला आम कट्टर ₹250 है, गार्डन की निकुनी करने वाली मशीन ₹200 की है. इंडक्शन कड़ाही ₹200 से शुरू है. फ्राई पैन ₹200 से ₹600 के बीच का है. जलेबी ताई ₹300 का है. झारा डेढ़ सौ रुपए छलनी ₹200 से ₹400 तक मौजूद है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Lifestyle, Local18



Source link

x