कैमरा देखते रणबीर-आलि‍या की ब‍िट‍िया ने की ऐसी हरकत, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है राहा कपूर का Cute अंदाज


क्र‍िसमस पर पूरी दुन‍िया में जश्‍न मनाया जाता है. साल के इस द‍िन बॉलीवुड में भी सेलीब्र‍िटीज इस जश्‍न को मनाते हैं, लेकिन क्र‍िसमस की फेमस पार्टी होती है कपूर खानदान की. हर साल क्रि‍समस पर बॉलीवुड की फर्स्‍ट फैमली कही जाने वाली कपूर फैमली इस दिन अपना खास क्र‍िसमस लंच करती है. प‍िछले साल इसी दिन रणबीर कपूर और आलि‍या भट्ट ने इसी द‍िन अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को द‍िखाया था. इस साल फिर मम्‍मी-पापा के गोद में नजर आई इस नन्‍हीं सी परी ने सब का ध्‍यान अपनी तरफ खींच ल‍िया. कपूर खानदान के इस सालाना लंच में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा कपूर के खूबसूरत अंदाज ने द‍िल छू ल‍िया और इंटरनेट पर अब ये तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं.

रणबीर कपूर ने सफेद टी-शर्ट और सफेद पैंट के ऊपर नीले रंग की धारीदार ओवरशर्ट पहने नजर आए. अपने इस लुक में रणबीर काफी कूल नजर आ रहे थे.

Ranbir kapoor and Alia bhatt daughter Raha kapoor wishes everyone a Merry Christmas

राहा कपूर, मम्‍मी पापा के साथ क्‍यूट लुक में द‍िखी. (Photo- Viral Bhayani)

वहीं मम्‍मी आलिया भट्ट एक स्लीव्सलेस वाली बर्गंडी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलि‍या इस लुक में स्‍लीक पोनीटेल के साथ फुल फेस्‍ट‍िवल वाइब देती नजर आईं. मेकअप की बात करें तो एक्‍ट्रेस काफी म‍िनिमम मेकअप में द‍िखीं. हमेशा की तरह नो-मेकअप मेकअप लुक में आल‍िया की ग्‍लोइंग स्‍क‍िन साफ द‍िख रही थी.

Ranbir kapoor and Alia bhatt daughter Raha kapoor wishes everyone a Merry Christmas

इस दिन की असली स्टार तो बेबी राहा कपूर थीं. (Photo- Viral Bhayani)

लेकिन इस दिन की असली स्टार तो बेबी राहा कपूर थीं. राहा सफेद फूलों वाली ड्रेस में नजर आईं. इस फ्रॉक में हल्के गुलाबी एम्बेलिशमेंट्स और कमर पर एक छोटा सा ब्यूटिफुल बाउ था, और वह बेहद प्यारी लग रही थीं.





Source link

x