कैसी है जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’? करण जौहर ने एक ही पोस्ट में बता डाला सबकुछ
Last Updated:
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर की पहली फिल्म साथ में आने वाली है, जिसका नाम है ‘लवयापा’. इस फिल्म की रिलीज से पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने इसके बारे में बताया है कि उन्हें ये फिल्म कै…और पढ़ें
‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’, ‘स्काई फोर्स’ से लेकर ‘छावा’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स अब एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ला रहे हैं, जिसका नाम है’लवयापा’. जिसमें पहली बार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर काम कर रहे हैं. ये फिल्म कैसी है? इसे लेकर करण जौहर ने बात की है. उन्होंने ‘लवयापा’ का पहला रिव्यू किया है. चलिए बताते हैं आखिर फिल्ममेकर को फिल्म कैसी लगी है.
‘लवयापा’ को लेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा. जहां वह फिल्म की कहानी, एक्टिंग और डायरेक्टर के कामकाज के पहलुओं पर बात करते हैं. उन्होंने इसे एक सक्सेस लवस्टोरी बताया तो पूरी टीम को बधाई भी दी है.
- ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज हो रही है
- जुनैद और खुशी की दिखेगी केमिस्ट्री
- करण जौहर ने बताया कैसी है फिल्म
‘लवयापा’ का फर्स्ट रिव्यू
करण जौहर लिखते हैं, ‘साल 2025 की ये पहली सक्सेस लवस्टोरी है ‘लवयापा’. ये जेन जी के टेक और ऐप्स के प्रति प्यार को जाहिर करती है. बिल्कुल उनके ही अंदाज में कहानी को बयां किया गया है. ये लवस्टोरी बहुत ही एंटरटेनिंग और सॉलिड पॉइंट्स के साथ बनाई गई है. ये वाकई एक शानदार फिल्म है जिसे देखना चाहिए. आप फिल्म के एक एक किरदार में खो जाएंगे.’
कैसी लगी जुनैद और खुशी की जोड़ी?
जुनैद खान और खुशी कपूर के बारे में वह लिखते हैं, ‘जुनैद और खुशी तो बहुत जादुई और अपने से लगते हैं. आप इसे खुशी खुशी दोबारा भी देख सकते हो. इन सबका क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन को जाता है. जो फिल्म में एनर्जी, इमोशन, ह्यूमर और कहानी के जरिए मजबूत पॉइंट्स को रखते हैं. मधु मंटेना, सृष्टि बहल समेत पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारी बधाई. ‘
कब रिलीज हो रही है ‘लवयापा’
‘लवयापा’ फिल्म की बात करें तो ये सिनेमाघरों में 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. जिसमें खुशी कपूर और जुनैद के अलावा आशुतोष राणा, कीकू शारदा, कुंज आनंद समेत कई स्टार्स हैं. ‘लवयापा’ से पहले जुनैद ने एक्टिंग डेब्यू नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से किया था तो खुशी ने भी ‘द आर्चीज’ से करियर की शुरुआत की थी.
New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 13:50 IST