कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के लिए हुआ बड़ा फैसला, क्रिकेट और हॉकी सहित ये खेल नहीं होंगे हिस्सा


Indian Women Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Women Cricket Team

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर को मिली है, जो 23 जुलाई से  2 अगस्त 2026 होगा। इस शहर में 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में खिलाड़ी 10 खेलों में हिस्सा लेंगे। ये सभी खेल ग्लासगो में चार स्थानों पर होंगे। लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के लिए 6 खेलों को हटा दिया गया है। इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, स्क्वाश, टेबल टेनिस और रेसलिंग शामिल हैं। भारत दल इन खेलों में ही ज्यादा मेडल जीतता है। लेकिन अब इन गेम्स के हटने से भारत की मेडल संख्या कम हो सकती है। 

(खबर अपडेट हो रही है)





Source link

x