कॉल रिसीव करने से चूकी बेटी, फिर कभी नहीं कर पाई पिता से बात,आखिरी पलों में ऋषि कपूर ने रिद्धिमा को किया था फोन
मुबंई. दिवंगत दिग्गज ऋषि कपूर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे और इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है. वह भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके प्रशंसकों के दिलों में आज भी उनके लिए खास जगह है. यूं तो उनके आखिरी दिनों और उनके कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर काफी कुछ पढ़ा जा चुका है लेकिन अब उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और दामाद भरत साहनी ने एक इंटरव्यू में उनके सबसे मुश्किल समय के बारे में बात की.
गैलाटा प्लस से बात करते हुए, रिद्धिमा और भरत ने ऋषि कपूर के आखिरी दिनों को याद किया. ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए , रिद्धिमा के पति भरत साहनी ने खुलासा किया कि अपने आखिरी दिनों में भी ऋषि कपूर केवल कैमरे का सामना करना और फिल्में बनाना चाहते थे. यहां तक कि जब वे न्यूयॉर्क के अस्पताल में थे, तब भी वे केवल उनकी फिल्मों के बारे में ही सोच सकते थे. वह अक्सर सवाल करते थे कि क्या वह दोबारा काम कर पाएंगे या लोग उन्हें अपनी फिल्मों में लेंगे. उन्हें इस बात की भी चिंता थी कि जो फ़िल्में उन्होंने शुरू की थीं उन्हें पूरा कर पाएंगे या नहीं.
ऋषि की आखिरी फिल्म ‘थी शर्माजी नमकीन’
ऋषि की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए रिद्धिमा ने कहा कि वह डॉक्टरों की देखरेख में थे. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भले ही पूरा परिवार चाहता था कि वह आराम से रहें लेकिन वे पूरी दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और स्ट्रीट फूड का आनंद ले रहे थे.
लॉकडाउन की वजह से पिता से नहीं मिल पाई थीं रिद्धिमा साहनी
आगे रिद्धिमा साहनी ने आगे कहा कि जब उनके पिता का निधन हुआ, तो वह दिल्ली में थीं और उनके अंतिम पलों में उनके साथ नहीं रह सकीं. लॉकडाउन के कारण उन्हें ट्रेवल करने के लिए भी स्पेशल परमिशन लेना पड़ा था. वह अंतिम संस्कार के बाद ही पहुंचीं. उन्हें फेसटाइम के जरिए से निधन के बारे में सूचित किए जाने की याद आई.
निधन से दो दिन पहले बेटी को किया था कॉल
बातचीत में आगे रिद्धिमा ने एक इमोशनल पल को शेयर कीं और बताया कि उनके पिता ने निधन से दो दिन पहले उन्हें फोन किया था लेकिन वह उनका फोन नहीं उठा सकीं. उन्होंने कहा- पापा ने मुझे एक मिस्ड कॉल दी, वह अभी भी मेरे फोन पर है. वह उसका मेरे पास आखिरी मिस्ड कॉल था और मैंने सोचा… काश मैंने वह कॉल ले ली होती. उसके बाद वह कोई प्रतिक्रिया या बात नहीं कर सके क्योंकि वह अस्पताल में थे और मेरे पास अभी भी वह मिस्ड कॉल सेव है. मैंने एक स्क्रीनशॉट लिया और उसे सहेज लिया. क्योंकि वह आखिरी बार था जब उसने मुझे वास्तव में मुझसे बात करने के लिए बुलाया था. मैंने उसके बाद उन्हें फोन किया लेकिन वह बात नहीं कर सके.
.
Tags: Riddhima kapoor, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 12:24 IST