‘कोई अधिकारी आता है तो उठना चाहिए ना’ पापा ऑफिस में कर रहे थे लंच, तभी UPSC क्लियर कर पहुंचा बेटा, Video वायरल


UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है. देश के कई छात्र सबसे कठिन माने जाने वाले परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी में बाजी मारी है. कहते हैं न सफलता पूरी दुनिया को दिखाई देती देती है, लेकिन उसके पीछे का परिश्रम वहीं देख पाता है, जो आपके काफी करीब रहा हो. रिजल्ट जारी होने के बाद सफल लोगों की इंस्पिरेशनल स्टोरी सबके सामने आती है, उसका मिसाल भी पेश किया जाता है. आज हमारे पास सोशल मीडिया है, लोगों की कहानियां, रिजल्ट आने के बाद सफलता की खुशी हमारे तक पहुंच ही जातीं हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का आपने पापा के ऑफिस में पहुंच कर कहता है, ‘UPSC फोड़ कर आ रहा हूं पापा.’

देश का एक गांव ऐसा भी, आजादी के 76 सालों तक नहीं हुई थी वोटिंग, पहली बार लोगों ने दबाया बटन, क्या था वजह?

नाम है क्षितिज गुरभेले (Kshitij Gurbhele). इनको 2023 यूपीएससी सीएसई में 441वीं रैंक आया है. रिजल्ट आने की खुशी सबके साथ साझा करने के बाद, वे अपने पापा के ऑफिस में पहुंचे. पापा ऑफिस की दिनचर्या के अनुसार अपने कलीग्स के साथ लंच कर रहे थे. क्षितिज सीधा अपने पापा के ऑफिस में घुसते हैं, बिलकुल एक अधिकारी के अंदाज में. अपने पापा से कहते हैं- ‘जब कोई पदाधिकारी आता है तो उठना चाहिए, है ना?’ पापा को समझने में बिलकुल देर न लगी और एक मासूम बच्चे की तरह अपने बेटे से लिपट कर उसे चूमने लगते हैं. पिता-पुत्र का इमोशनल रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

Tags: Latest viral video, Trending news, Upsc exam result, Upsc topper





Source link

x