कोटा की कॉलोनी में मगरमच्छ का आतंक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO


कोटा: राजस्थान के कोटा शहर के शिवपुरा इलाके में एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ देर रात एक कॉलोनी में आ धमका, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. मगरमच्छ को देखकर लोग डर गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया.

रेस्क्यू टीम के सदस्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:30 बजे भीतरिया कुंड इलाके के पास एक मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी. टीम लगभग डेढ़ बजे मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की. मगरमच्छ सड़कों पर इधर-उधर दौड़ता रहा और 200-300 फीट की दूरी तक भागते हुए दूसरी गली में पहुंच गया. आखिरकार उसके मुंह पर कपड़ा डालकर उसे काबू किया गया.

170 किलो है मगरमच्छ का वजन
मगरमच्छ की लंबाई और वजन को देखते हुए उसे बुलेरो में नहीं ले जाया जा सका, जिसके बाद थार गाड़ी मंगवाई गई. टीम के 6-7 सदस्यों ने मिलकर 170 किलो के मगरमच्छ को गाड़ी में डाला और सुरक्षित रूप से उसे चंबल नदी के पास स्थित डैम में छोड़ दिया. रेस्क्यू टीम में वीरेंद्र सिंह के साथ हरेंद्र सिंह, हरीश और हरिप्रकाश शामिल रहे.

FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 15:40 IST



Source link

x