कोटा हादसा: पहले एक मजदूर 25 फीट गहरे सीवरेज में उतरा था, वापस नहीं लौटा तो 3 और लोग नीचे गए, लौटा सिर्फ एक



family suicide कोटा हादसा: पहले एक मजदूर 25 फीट गहरे सीवरेज में उतरा था, वापस नहीं लौटा तो 3 और लोग नीचे गए, लौटा सिर्फ एक

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. ये मजदूर कुन्हाड़ी थाना इलाके में सीवरेज लाइन का काम कर रहे थे. यहां काम करते-करते तीनों 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. तीनों मृतक मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक, इन मृतकों के साथ एक और मजदूर भी काम कर रहा था, उसे बचा लिया गया है. जिले से एमबीएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जिस कंपनी के लिए ये मजदूर काम कर रहे थे, उसका कहना है कि मृतकों को मुआवजा दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा 6 जून को शाम करीब साढ़े चार बजे हुए. पुलिस ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि तीन मजदूर सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. इस बीच उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और जांच शूरू की. जांच में पता चला कि तीनों मृतकों के नाम कमल (25), करे सिंह (30) और गलिया (33) थे. तीनों की शादी हो चुकी है. तीनों मध्य प्रदेश के झाबुआ के रहने वाले थे.

आपके शहर से (कोटा)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

परिजनों की दी मौत की सूचना
पुलिस ने बताया कि उनके साथ एक अन्य मजदूर रवि भी काम कर रहा था. उसे बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. उसने मृतकों के शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में शुरुआती जांच कर ली गई है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

कंपनी के अधिकारियों ने कही ये बात
बता दें, जिस सीवेरेज टैंक की सफाई मृतक मजदूर कर रहे थे, वह आरयूआईडीपी का था. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक खाली सिवरेज की सफाई के लिए टैंक में गए थे. जिस वक्त वे टैंक में उतरे थे, उस वक्त टैंक पूरा खाली था. उसमें सिवरेज के कनेक्शन नहीं थे. ऐसे में पहले एक मजदूर नीचे गया. वह वहां बेहोश हो गया. उसके बाद तीन और मजदूरों को वहां भेजा गया. इन सभी में से एक मजदूर तो बाहर आ गया, लेकिन बाकी तीन नहीं आए. अधिकारियों का कहना है कि मृतक मजदूरों के परिजनों को कंपनी मुआवजा देगी.

Tags: Crime News, Jhabua news, Kota news, Rajasthan news



Source link

x