कोरोना ने तोड़ा सपना तो इस शूटर ने UPSC पर साधा निशाना, दूसरे प्रयास में कर लिया क्रैक – News18 हिंदी


UPSC CSE Result 2023 : कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों ने अपनों को खोया था. कई लोगों के सपने टूटे थे. इसमें से एक बेंगलुरु के प्रतिभाशाली निशानेबाज तेजस कृष्ण प्रसाद भी थे. एयर राइफल निशानेबाज कृष्ण प्रसाद टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से शामिल होने वाले संभावित खिलाड़ियों में से एक थे. लेकिन जब यह सपना पूरा होते नहीं दिखा तो उन्होंने सोचा कि क्यों न यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर निशाना साधा जाए. मंगलवार को आए यूपीएससी 2023 रिजल्ट में उन्होंने 243वीं रैंक हासिल की है.

तेजस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि एक खिलाड़ी होने के चलते उन्हें यूपीएससी की पढ़ाई पर फोकस करने में मदद मिली. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल खेल से संबंधित ही पूछे गए थे.

मां से प्रेरित होकर शुरू की थी निशानेबाजी

तेजस के पिता व्यवसायी रह चुके हैं. जबकि मां शैलजा एक्साइज इंस्पेक्टर हैं. साथ ही उनको भी निशानेबाजी का शौक है. उन्हीं से प्रेरित होकर तेजस ने 2014 में निशानेबाजी में हाथ आजमाना शुरू किया था. जिसके बाद वह 2016 के इंडिया जूनियर स्क्वाड में शामिल हो गए. तेजस आगे बताते हैं कि वह साल 2019 तक भारत के शीर्ष चौथे नंबर के निशानेबाज हुआ करते थे. उन्होंने बीजिंग और म्युनिख दोनों वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह साल 2018 से लेकर 2020 तक सीनियर टीम का हिस्सा रहे. यूपीएससी में जाने के लिए भी उन्हें उनकी मां ने ही प्रेरित किया.

जारी रखेंगे निशानेबाजी

तेजस बताते हैं कि कोविड शुरू होन पर कोई प्रतियोगिता नहीं थी. इसी दौरान यूपीएससी ट्राई करने के बारे में सोचा. इसमें उनकी मां ने मदद की और दूसरे प्रयास में ही सफलता मिल गई. तेजस ने कहा कि वह आगे भी निशानेबाजी जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें 

UPSC CSE Result 2023 : डीयू के इन कॉलेजों में पढ़े हैं टॉप-5 रैंक वाले दो UPSC टॉपर

UPSC Success Story : किसान के बेटे ने क्रैक किया UPSC, जर्जर कच्चे मकान में ऐसे जश्न, देखें वीडियो

Tags: Success Story, UPSC results, Upsc topper



Source link

x