कोलकाता मेट्रो में निकली भर्ती, इस डेट से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रोसेस


कोलकाता मेट्रो रेलवे में कुल 128 पदों पर (अप्रेंटिस) भर्ती होनी है. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2025 है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास 22 जनवरी तक का समय है. आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी. आप भी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी के इच्छुक है तो बिना समय गंवाए अप्लाई कर दें.

कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी और आखिरी तिथि 22 जनवरी, 2025 है.

128 पदों पर होनी है भर्ती
Kolkata Metro Railway (कोलकाता मेट्रो रेलवे) में कुल 128 पदों पर भर्ती होनी है. 

  • फिटर: 82 पद
  • इलेक्ट्रीशियन: 28 पद
  • मशीनिस्ट: 9 पद
  • वेल्डर: 9 पद
  • कुल 128 पद हैं

कितनी योग्यता होनी जरूरी है

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (10+2 परीक्षा प्रणाली) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है. साथ ही नोटिफाइड ट्रेड में NCVT/SCVT का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

UIIC Recruitment 2024: इंडिया इंश्योरेंस में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले कर लें आवेदन

उम्र 15 से 24 के बीच है तो करें अप्लाई

कोलकाता मेट्रो रेलवे भर्ती 2024 के जरिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कोलकाता मेट्रो रेलवे के लिए आवेदन शुल्क

अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान

कहां देखें नोटिफिकेशन

यहां देखें नोटिफिकेशन mtp.indianrailways.gov.in यहां चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा. मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस लिस्ट को तैयार करते समय दोनों परीक्षाओं को समान महत्व दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

जज्बा ऐसा कि सफलता ने चूम लिए कदम, देशल दान रतनु बने देश के ‘रतन’

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x