कोल इंडिया में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के बंपर पदों पर भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक coalindia.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत कुल 434 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें कम्युनिटी डेवलपमेंट, पर्यावरण, फाइनेंस, लीगल, मार्केटिंग एंड सेल्स, मटेरियल मैनेजमेंट, पर्सनल एंड एचआर, सिक्योरिटी और कोल प्रिपरेशन जैसे विभाग शामिल हैं.
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग), मास्टर डिग्री, पीजी, डिप्लोमा, सीए या आईसीडब्ल्यूए जैसे संबंधित क्षेत्रों में डिग्री प्राप्त की हो.
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती में सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाएं. होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. “Online Login Portal for filling Application form” पर जाएं. “To Register” पर क्लिक करके पंजीकरण करें. सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
Published at : 17 Jan 2025 07:08 AM (IST)