‘कोहली को दो…’ बाउंड्री पर खेड़े थे विराट, तभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे फैन्स, रोहित के सामने रखी ये डिमांड
विराट कोहली मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करने आए.विराट कोहली बैट से मैच में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. विराट कोहली को मैच देखने पहुंचे फैन्स ने अजीब डिमांड रख दी.
नई दिल्ली. आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही बैट से कमाल दिखा पाने में फेल हो गए लेकिन इसके बावजूद भी वो चर्चा में है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में विराट आयरलैंड के खिलाफ महज एक रन ही बना पाए. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स ने कप्तान रोहित शर्मा के सामने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी डिमांड रख दी. मैच देखने स्टेडियम पहुंचे फैन्स चीख-चीख कर कहने लगे कि कोहली को बॉलिंग दो.
जिस वक्त भारतीय फैन्स कोहली को बॉलिंग दो नारे लगा रहे थे तब विराट बाउंड्री के पास ही खड़े हुए थे. हालांकि विराट ने फैन्स की इस डिमांड पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. विराट कोहली कई मौकों पर टी20 में भारत के लिए बॉलिंग कर चुके हैं. विराट शौकिया तौर पर बॉलिंग में अपना हाथ आजमा चुके हैं. विराट कोहली अब तक खेले 118 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 13 बार गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान उनके नाम चार विकेट भी हैं. 292 वनडे मैचों की 50 पारियों में भी विराट ने बॉलिंग की. इस दौरान उन्होंने 680 रन लुटाकर पांच विकेट निकाले. विराट कोहली सीधे हाथ से मीडियम फार्स्ट गेंदबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें:- रोहित भूल कर भी इन 5 पाक क्रिकेटर्स को हल्के में लेने की नहीं करेंगे गलती, पहले भी खा चुके हैं धोखा
“Kohli Ko Bowling Do” Chants in New York ❤️ pic.twitter.com/FnIUv5WN1X
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 6, 2024