कौन बनेगा जम्मू-कश्मीर का CM, उमर अब्दुल्ला के बयान से फंस गया पेच, कहा- मैं दावा पेश नहीं कर रहा


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिले बहुमत के बाद अब इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां का मुख्यमंत्री कौन होगा. हालांकि, रिजल्ट में बहुमत सामने आने के तुरंत बाद ही फारूक अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में साफ कर दिया कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला सीएम होंगे, लेकिन अब खुद उमर ने कहा है कि इस बारे में अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की बैठक में जम्मू कश्मीर विधानसभा में गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. अब्दुल्ला ने यहां अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक होगी. मैं जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश नहीं कर रहा हूं. गठबंधन और निर्वाचित सदस्य फैसला करेंगे कि वे किसे अगले पांच साल तक राज्य के नेतृत्व के लिए चुनना चाहते हैं.”

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की थी कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे. उमर ने कहा कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष द्वारा उन पर व्यक्त किए गए विश्वास के लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल और गठबंधन मिलकर इस बारे में फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी जश्न मना ले और पार्टी नेता तथा कार्यकर्ता राहत की सांस ले लें जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक होगी.

उमर ने कहा, “कुछ दिन में हम अपने विधायक दल की बैठक बुलाएंगे, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना जाएगा. फिर हम गठबंधन के साथ बैठकर तय करेंगे कि इसका नेतृत्व कौन करेगा. फिर जब हमारे पास समर्थन के सभी पत्र आ जाएंगे, तो हम उपराज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.”

उन्होंने कहा कि जनादेश ने साबित किया है कि लोगों ने जम्मू कश्मीर में भाजपा की राजनीति के खिलाफ मतदान किया है. उमर ने कहा, “कश्मीर और जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में वोटों का विभाजन नहीं हुआ. मुझे लगता है कि लोगों ने सोच-समझकर मताधिकार का इस्तेमाल किया अब गठबंधन की जिम्मेदारी है कि एक स्वच्छ सरकार दे जो जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरे.”

इससे पहले बडगाम में उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पिछले पांच साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए. उन्होंने बडगाम सीट के निर्वाचन अधिकारी से अपनी जीत का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “पिछले पांच साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करने की कोशिशें की गईं. यहां कई पार्टियां बनाई गईं, जिनका एकमात्र उद्देश्य नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करना था, लेकिन भगवान की कृपा हम पर रही और जिन्होंने हमें नष्ट करने की कोशिश की, वे इस प्रक्रिया में खत्म हो गए.”

उमर ने कहा, “मैं बडगाम की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मुझे वोट देकर सफल बनाया और एक बार फिर जम्मू कश्मीर की जनता को सेवा करने का मौका दिया.” उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से पार्टी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. उमर ने कहा, “अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने काम के माध्यम से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें और अगले पांच वर्ष तक हमारा यही प्रयास रहेगा.” इस शानदार जीत के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देने के लिए उमर ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का आभार जताया.

Tags: Farooq Abdullah, Jammu kashmir, Omar abdullah



Source link

x