कौन हैं काश पटेल? ISIS से लेकर बगदादी तक का बने काल! डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी FBI चीफ की जिम्मेदारी
FBI Chief Kash Patel: अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई यानी फ्रेड्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन के डायरेक्टर के रूप में चुना है। ट्रंप के बेहद विश्वासपात्र लोगों में से एक काश पटेल इस शक्तिशाली पद पर 20 जनवरी 2025 को नई सरकार के कार्यकाल के साथ काबिज हो जाएंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ FBI के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, इंवेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ वॉरियर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है.”
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 07:21 IST