कौन है पीएम मोदी के सबसे बड़े फैन, रामचंद्र स्वामी जुनून से बन गए मिसाल, चौंका देगा इनका काम
चरखी दादरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वच्छता मिशन से प्रभावित होकर सेवा भावना से झाड़ू उठाने वाले 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी अब देश और दुनिया के लिए मिसाल बन गए हैं. वे बिना कोई पैसा लिए अकेले ही सफाई में जुटे रहते हैं. वे अपनी झाड़ू से सार्वजनिक स्थानों को चमकाने में जुटे हुए हैं. वे करीब 10 सालों से पीएम मोदी के ‘क्लीन इंडिया’ मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं. रामचंद्र द्वारा शुरू की स्वच्छता मुहिम आज भी जारी है जो हरियाणा के अलावा गुजरात, राजस्थान में कई स्थानों पर लगातार स्वच्छता मुहिम चलाई है. उन्हें जहां भी कूड़ा मिले तो वे हाथों में झाड़ू लेकर अकेले ही सफाई को जुट जाते हैं.
रामचंद्र स्वामी ने बताया कि सफाई सबसे जरूरी है, इससे बीमारी पास नहीं आती. सभी को 5 मिनट सफाई के लिए देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश को स्वच्छ बनाने की ठानी और झाड़ू उठा अकेले ही निकल पड़े. रामचंद्र ने प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर झाड़ू उठाई थी और वे पीएम से मिलने की तमन्ना लिए आज भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी को भगवान कृष्ण स्वरूप मानने वाले रामचंद्र स्वयं को गरीब सुदामा बताते हैं और पीएम मोदी से मिलने दो बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर चुके हैं. बावजूद उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.
पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना है, बस एक बार कोई मिला दे
रामचंद्र स्वामी का कहना है कि अब पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना है. एक दिन जरूर उनसे मुलाकात होगी, लेकिन उनके बताए हुए रास्ते पर हर दिन चलना है और सफाई करते रहना है. रामचंद्र कहते हैं कि यह फ्री सेवा है, अब किसी से पैसा नहीं लेना है. बता दें कि चरखी दादरी जिले के गांव कारी मोद निवासी 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी ने 10 साल पहले देश को स्वच्छ बनाने की ठानी और झाड़ू उठा अकेले ही निकल पड़े थे. रामचंद्र ने प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर झाड़ू उठाई थी और वे पीएम से मिलने की तमन्ना लिए आज भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
पीएम मोदी भगवान श्रीकृष्ण और मैं हूं सुदामा
पीएम मोदी को भगवान कृष्ण स्वरूप मानने वाले रामचंद्र स्वयं को गरीब सुदामा बताते हैं और पीएम मोदी से मिलने दो बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर चुके हैं. बावजूद उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है. पीएम के प्रति उनकी आस्था के चलते लोग उन्हें मोदी भक्त के नाम से जानते हैं. रामचंद्र स्वामी का कहना है कि वह ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे और अक्सर उनका गुजरात आना-जाना रहता था. वहां के स्वच्छता कार्यों से प्रभावित होकर उनके मन में नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जगी. वहीं जब 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया तो उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हुए तीन महिने नौ दिन का उपवास रखा था. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने पीएम बनने के बाद जब झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की तो रामचंद्र ने भी ट्रक ड्राइवरी छोड़ झाड़ू उठा ली और अपने अभियान की शुरूआत की.
ये भी पढ़ें: प्यार में पागल थे लड़का-लड़की, सुहागरात के दूसरे दिन प्रेमी से मिलने पहुंची दुल्हन, मचा कोहराम
प्रतिदिन 5 मिनट भी साफ-सफाई करें तो देश की तस्वीर बदल जाएगी
रामचंद्र अपनी कार में हमेशा झाड़ू साथ रखते है और अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई में जुटे रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 5 बजे से अपनी कार लेकर घर से निकल जाते हैं और सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों, सड़कों, गलियों में कूड़ा देखकर साफ-सफाई करते हैं. उन्होंने बताया कि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने आसपास प्रतिदिन 5 मिनट भी साफ-सफाई करें तो देश की तस्वीर ही बदल सकती हैं और धरती पर ही स्वर्ग बना सकता है.
Tags: Charkhi Dadri, Charkhi dadri news, Cleanliness campaign, Cleanliness Drive, Haryana news, Haryana News Today, PM Modi, Pm modi news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 01:02 IST