कौन है वो युवा गेंदबाज? जिसने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा


नई दिल्ली. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज रातोंरात स्टार बन गए हैं. अंशुल ने रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारतीय सेलेक्टर्स को भी बताने की कोशिश की है कि वह सीनियर टीम में शामिल होने को तैयार हैं. अंशुल हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह लाहली में जारी हरियाणा बनाम केरल मैच में शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. अंशुल की इस ऐतिहासिक कामयाबी पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी खुश हैं. जय शाह ने अंशुल को बधाई संदेश भेजा.

23 वर्षीय गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी में उनसे पहले बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी (20 रन देकर 10 विकेट, बंगाल बनाम असम, 1956) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (78 रन देकर 10 विकेट, राजस्थान बनाम विदर्भ, 1985) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. कुल मिलाकर कम्बोज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती इस सूची में शामिल अन्य गेंदबाज हैं.

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के ‘डर्टी’ गेम पर ICC का चला डंडा, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

IND vs SA Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, जोहांसबर्ग में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें रिपोर्ट कार्ड

अंशुल ने तीसरे दिन 3 विकेट लेकर परफेक्ट 10 बनाया
तेज गेंदबाज कंबोज को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत थी. उन्होंने बासिल थम्पी और शॉन रोजर के विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. उनकी शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने केरल को पहली पारी में 291 रन पर आउट कर दिया. इस दौरान कंबोज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 विकेट भी पूरे किए.

अंशुल कंबोज का घरेलू क्रिकेट करियर
साल 2000 में हरियाणा के करनाल में जन्मे अंशुल कंबोज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में तीन मैच खेले. इस दौरान मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को उन्होंने आउट किया. मुंबई ने अंशुल को 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि इस बार मुंबई ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अंशुल को रिलीज कर दिया है. अंशुल ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं जबकि लिस्ट ए के 15 मैचों में उनके नाम 23 विकेट दर्ज हैं. अंशुल 15 टी20 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. अंशुल इस साल ओमान में खेले गए इमर्जिंग टी20 टीम एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Tags: Ranji Trophy



Source link

x