कौन होता है अमेरिकी सेना का सबसे ताकतवर शख्स? सीधे प्रेसिडेंट से होती है बात
<p>अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ के बाद से ही पूरी दुनिया की नजर उनकी नीतियों पर है. खासकर के सैन्य रूप से अमेरिका को मजबूत बनाने और अमेरिकी सैनिकों को हथियारों के साथ सशक्त बनाने को लेकर वो क्या फैसला लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ताकतवर कहे जाने वाली अमेरिकी सेना का सबसे ताकतवर शख्स कौन होता है. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे. </p>
<h2>अमेरिकी सेना</h2>
<p>दुनियाभर में अमेरिका की सेना को सबसे ताकतवर सेना माना जाता है. ग्लोबल फायरपावर ने बीते साल 2024 में अपनी वार्षिक रैंकिंग जारी की थी. जिसके मुताबिक अमेरिका सबसे ऊपर शीर्ष पर है. इसके बाद रूस,चीन के बाद भारत चौथे स्थान पर है.</p>
<h2>अमेरिका के पास हथियारों का जखीरा </h2>
<p>दुनियाभर में अमेरिका के पास सबसे अधिक अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा है. जिसमें मिसाइल, बंदूक, तोप समेत परमाणु हथियार शामिल है. अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेना में कुल 21.22 लाख से ज्यादा जवान हैं, जिनमें से 13.28 लाख एक्टिव हैं, जबकि 7.94 लाख रिजर्व है. सबसे बड़ी बात ये है कि दुनिया के पास 12,121 परमाणु हथियार हैं. जिसमें से अमेरिका के पास 5,044 परमाणु हथियार हैं. वहीं रूस के पास 5,580 परमाणु हथियारों का जखीरा है. यानी दुनियाभर के परमाणु हथियारों में 90 फीसदी हथियार मौजूद है.</p>
<h2>कौन होता है अमेरिकी सेना का मुखिया?</h2>
<p>अब सवाल ये है कि दुनिया की सबसे ताकतवर अमेरिकी सेना का मुखिया कौन होता है? अमेरिका का राष्ट्रपति ही अमेरिकी सेना का सुप्रीम कमांडर होता है. यानी अब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सेना के मुखिया यानी सुप्रीम कमांडर होते हैं. बता दें कि अमेरिकी सेना की मौजूदगी लगभग सभी देशों में होती है. दुनिया के कई देशों में अमेरिकी सेना तैनात है और अधिकांश देशों में अमेरिकी सेना के एजेंट मौजूद रहते हैं. जो उस देश की सभी खबर अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी तक पहुंचाते हैं. </p>
<h2>राष्ट्रपति तक पहुंचती है सेना की हर रिपोर्ट</h2>
<p>अमेरिका के राष्ट्रपति ही सुप्रीम कमांडर होते हैं. इसके बाद सेना के दूसरे मुखिया रक्षा मंत्री होते हैं और तीसरा मुखिया सीआईए चीफ होता है. इन दोनों पदों के लोग राष्ट्रपति को सीधे रिपोर्ट करते हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने CIA चीफ के रूप में जॉन रैटक्लिफ और रक्षामंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ का नाम आगे बढ़ाया था, जिसे सीनेट से हरी झंडी मिल गई है. </p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/maharashtra-police-increased-the-security-of-saif-ali-khan-s-family-know-how-someone-gets-security-2869679">क्या सैफ अली खान की तरह आपके परिवार को भी मिल सकती है सुरक्षा? ये हैं इसके नियम</a></p>
Source link