क्या आप खाली पेट खाते हैं चाय-बिस्किट? डायबिटीज के मरीजों के लिए है जहर, स्वास्थ्य के लिए हो सकता है हानिकारक



TEA BISCUIT क्या आप खाली पेट खाते हैं चाय-बिस्किट? डायबिटीज के मरीजों के लिए है जहर, स्वास्थ्य के लिए हो सकता है हानिकारक

हाइलाइट्स

चाय बिस्किट का रोजाना सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है
चाय बिस्किट के सेवन से पाचन संबंधी समस्या हो सकती हैं

Tea Biscuit Side effects: लोगों के सुबह की शुरुआत चाय नाश्ते के साथ ही होती है. कई लोग सुबह नाश्ते में ही चाय बिस्किट पीते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चाय बिस्किट के शौकीन होते हैं. लेकिन क्या चाय बिस्किट सेहत के लिए फायदेमंद है. यही सवाल जब हमने डायटीशियन सांची से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कई लोगों के लिए नुकसानदेह होता है. चाय बिस्किट के कॉम्बिनेशन को बेहतर कॉम्बिनेशन नहीं कहा जाता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि चाय बिस्किट के क्या नुकसान होते हैं.

क्यों है नुकसानदेह
दूध चाय के कॉम्बिनेशन को बेहतर नहीं माना जाता है. बिस्किट जहां मैदा से बना होता है, इसमें केमिकल होता है और इसमें शुगर भी होता है. वहीं चाय की बात करें तो इसमें भी शुगर पाई जाती है. जब इन दोनों का कॉम्बिनेशन शुगर मरीज के अंदर जाता है तो यह उसके लिए नुकसानदेह होता है. चाय बिस्किट के सेवन से शुगर बढ़ता है. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद  नुकसानदायक है.

इसे भी पढ़ें- कुछ दूर चलने में ही लगने लगती है थकान, इस विटामिन की हो सकती है कमी, 5 लक्षणों से पहचानें, समय रहते करें उपचार

हेल्दी लोगों को भी चाय बिस्किट के कॉम्बिनेशन को अपनाने से बचना चाहिए. अगर आप कभी-कभार इसका सेवन करते हैं तब इससे ज्यादा नुकसान नहीं होते लेकिन, रोजाना चाय बिस्किट के सेवन से सेहत को नुकसान होता है. इसके सेवन से बॉडी में शुगर का इंटेक ज्यादा हो जाता है. वहीं बिस्किट में ज्यादा कैलोरी होती है जिसके कारण मोटापे की समस्या हो सकती है.

अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या
चाय-बिस्किट के सेवन स्वास्थ्य संबंधी अन्य कई समस्याएं भी हो सकती हैं. चाय बिस्किट के सेवन से पेट संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. रोज सुबह खाली पेट चाय बिस्किट के सेवन से कब्ज, ब्लोटिंग, एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है. इसके सेवन से स्किन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. चाय बिस्किट की जगह आप ओट्स कुकीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप भी रोजाना खाली पेट इसका सेवन करते हैं तो इसके नुकसान हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल की बैंड बजा देगा यह फल, पेट में जमी गंदगी की करे सफाई, 5 फायदे देख रह जाएंगे हैरान

Tags: Health benefit, Health News, Lifestyle



Source link

x