क्या इस भूल भुलैया में सच में खो जाते हैं लोग? बच्चों को यहां ले जाने से डरते हैं परिजन, रहस्य कर देगा हैरान

[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत /लखनऊ : भूल भुलैया का नाम सुनते ही सबसे पहले यही ख्याल आता है कि यहां लोग खो जाते होंगे. क्या सच में लखनऊ यानी नवाबों के शहर में स्थित 200 साल पुरानी भूल भुलैया में लोग गुम हो जाते हैं? आखिर क्यों यहां बच्चों के साथ जाने से टूरिस्ट डरते हैं. चलिए आज आपको इसका सच बताते हैं.

असल में चौक इलाके में बड़े इमामबाड़े के अंदर बनी हुई भूल भुलैया में चारों तरफ चार रास्ते हैं, जिसमें तीन गलत और एक सही है. इन्हीं रास्तों को समझना लोगों के लिए सबसे कठिन हो जाता है. जो गलत रास्ते हैं उनमें कुछ आगे चलकर सभी लोग एक ही जगह निकलते हैं जबकि कुछ आगे चलकर बंद नजर आते हैं. जबकि सही रास्ता ही इसकी छत तक जाता है. यही नहीं यहां पर 15 फीट मोटी दीवारें और 2.5 फीट चौड़ा रास्ता है. जब पर्यटक इसमें जाते हैं तो उनको ऐसा महसूस होता है कि वो सुरंग के अंदर जा रहे हैं. खास बात यह है कि संकरी गलियों के बावजूद पर्यटकों को इसमें घुटन का एहसास बिल्कुल भी नहीं होता है.

सीढ़ियों से शुरू होता है भूल भुलैया का राज
भूल भुलैया की शुरुआत ही 45 सीढ़ियों से होती है, जबकि इन्हीं सीढ़ियों पर यह भूलभुलैया आकर खत्म भी होती है. बहुत सारे लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि जिस वजह से वो गाइड के पीछे-पीछे चलने लगते हैं और गाइड उन्हें अलग-अलग रास्तों से घुमाता हुआ छत तक लेकर जाता है, जबकि असल में जिस सीढ़ियों से आप अंदर की ओर प्रवेश करते हैं उसी सीढ़ियों से सीधे चलते हुए आप छत तक पहुंच सकते हैं. बिना भटके और उसी से वापस भी लौट सकते हैं लेकिन क्योंकि लोगों के मन में खो जाने का डर होता है इसीलिए वो गाइड करते हैं. गाइड को इसे दिलचस्प बनाना होता है इसलिए वो अलग-अलग रास्तों से लोगों को लेकर के जाते हैं ताकि लोगों को भूल भुलैया होने का एहसास हो.

भूल भुलैया में सच में खो जाते हैं लोग?
भूल भुलैया में कई रास्ते होने की वजह से लोग अक्सर यहां पर बिना गाइड के रास्ता भूल जाते हैं. रोज शाम को सर्च ऑपरेशन चलाकर इनके अंदर भटक रहे लोगों को बाहर निकाला जाता है. यह भूल भुलैया लखनऊ पयर्टन का बड़ा सेंटर है. इसे रोजाना देखने के लिए आने वालों की तादाद हजारों में है. इसके अलावा विदेशों से भी लोग यहां आते हैं और उसकी यादों को अपने कैमरे में कैद करके लेकर जाते हैं. भूल भुलैया खुलने का समय सुबह 6 बजे है, तो इसे शाम 5 बजे बंद किया जाता है. यह लखनऊ शहर के चौक इलाके में बना हुआ है.भूल भुलैया के अंदर जाने के लिए आपको 50 रुपए का टिकट लेना होगा.

Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi

[ad_2]

Source link

x