क्या कुछ भी कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में राष्ट्रपति से बड़ा कौन?
<p>अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से ही दुनियाभर की नजर उनके नई पॉलिसी पर है. दरअसल ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक आदेशों पर हस्ताक्षर किया है. लेकिन सवाल ये है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप कुछ भी कर सकते हैं? मतलब अमेरिका में उनके फैसलों पर कौन रोक लगा सकता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. </p>
<h2>अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले</h2>
<p>डोनाल्ड ट्रंप की प्रवक्ता ने बताया है कि अपने पहले 100 घंटों में ट्रंप ने इतना काम किया है, जितना किसी राष्ट्रपति ने 100 दिन में नहीं किया होगा। इसके अलावा ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को अमेरिका हिस्सा बनाने की बात दोहराई है. इन फैसलों में पेरिस जलवायु समझौता और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को बाहर लाना, प्रतिबंध से बचने के लिए टिकटॉक को 75 दिन का समय देने और क्षमादान शक्तियों का उपयोग समेत कई फैसले शामिल हैं.</p>
<h2>सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक</h2>
<p>अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल अमेरिका के सिएटल की फेडरल कोर्ट ने राष्ट्रपति के उस एक्जीक्यूटिव ऑर्डर को लागू करने पर रोक लगा दी है. जिसके तहत उन्होंने बर्थराइट सिटिजनशिप यानी जन्म के आधार पर नागरिकता देने के कानून को खत्म कर दिया था. जस्टिस जॉन कॉगनॉर ने बीते गुरुवार को दिए आदेश में अगले 14 दिनों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के ऑर्डर को लागू करने पर रोक लगा दी है. बता दें कि यह फैसला ट्रंप के आदेश को पहला बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है, जो अमेरिकी नागरिकता कानून को फिर से परिभाषित करने की कोशिश करता है.</p>
<h2>संविधान के खिलाफ है ट्रंप का आदेश </h2>
<p>जस्टिस कॉगनॉर ने ट्रंप के आदेश के खिलाफ सुनवाई में साफ तौर पर कहा कि यह एग्जीक्यूटिव ऑर्डर "स्पष्ट रूप से असंवैधानिक" लग रहा है. उन्होंने जस्टिस डिपार्टमेंट के वकील ब्रेट शुमेट को संबोधित करते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि कोई वकील इस आदेश को संवैधानिक कैसे मान सकता है.</p>
<h2>राष्ट्रपति से ऊपर सुप्रीम कोर्ट</h2>
<p>बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के ऊपर सुप्रीम कोर्ट है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर कोई फैसला लेते हैं और वो फैसला संवैधानिक रूप से गलत होता है. या उस फैसले बड़े स्तर पर अमेरिका के लोग प्रभावित होते हैं. तो ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट उन फैसलों पर रोक लगा सकता है. आसान भाषा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों पर रोक लगाने का अधिकार सिर्फ अलग-अलग कोर्ट और आखिरी अधिकार सुप्रीम कोर्ट के पास है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही आखिरी आदेश माना जाएगा.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/vrindavan-banke-bihari-temple-gets-fcra-license-know-what-it-means-2870552">कैसे किसी मंदिर को मिलता है FCRA लाइसेंस, जानिए क्या होता है इसका मतलब</a></p>
Source link