क्या दिल्ली में लागू हो गया न्यूटन का तीसरा नियम? गैंगस्टर पर ही उठाए थे सवाल, अब गैंगस्टर पर ही घिर गए केजरीवाल!
नई दिल्ली. दिल्ली की राजनीति में अब असली दंगल की शुरुआत हो गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से राजधानी में ‘गैंगस्टर राज’ का खूब ढोल पीट रहे थे. केजरीवाल लगातार दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार पर हमलावर थे. दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को कठघरे में खड़ा कर रहे थे. शनिवार शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के ही एक विधायक नरेश बाल्यान को एक गैंगस्टर के साथ सांठगांठ के आरोप में दबोच लिया. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने विधायक की गिरफ्तारी को गलत करार दिया है. ‘आप’ का कहना है कि जिस फोन कॉल को लेकर नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी हुई है, उस ऑडियो क्लीप को दिल्ली हाईकोर्ट ने पहले ही फेक करार दे दिया था.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लॉ एंड ऑर्डर पर लगातार सवाल खड़े करने के बाद दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है. ऐसा लगता है कि दिल्ली में न्यूटन का तीसरा नियम प्रत्येक क्रिया के बराबर विपरीत प्रतिक्रिया की शुरुआत हो गई है. केजरीवाल बीते कुछ दिनों से खासकर शनिवार को विधानसभा में जिस लहजे में केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर नजर आए थे, उसके बाद से लगने लगा था कि दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है. केजरीवाल दिल्ली में गैंगस्टर राज की बात कर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे थे. देखिए, 24 घंटा भी नहीं हुआ कि दिल्ली पुलिस की ‘प्रतिक्रिया’ आ गई.
केजरीवाल अब क्या करेंगे?
‘आप’ MLA नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब खुद भी अपने ही बयानों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी बाल्यान की गिरफ्तारी पर ताबड़तोड़ हमला बोलना शुरू कर दिया है. हो सकता है कि अरविंद केजरीवाल रविवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी स्थिति साफ करें. क्योंकि, आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान से लगता है कि बाल्यान को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी. ऐसे में क्या दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी या फिर बाल्यान के खिलाफ कुछ और सबूत हाथ लगे हैं? इसका जवाब तो दिल्ली पुलिस अदालत में देगी. लेकिन, फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में अब असली जंग की शुरुआत हो गई है.
नरेश बाल्यान की गलत या सही?
ऐसा कहा जा रहा है कि नरेश बाल्यान तो बस शुरुआत हैं, आम आदमी पार्टी के कई और चेहरे दिल्ली पुलिस के रडार पर आ गए हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेश बाल्यान को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच ने बाल्यान की गिरफ्तारी गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक फोन कॉल को लेकर की है. कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है और फिलहाल ये इंग्लैंड में मौजूद है. वहीं, नरेश बाल्यान दिल्ली में नजफगढ़ के रहने वाले हैं.
क्या दिल्ली में अब असली खेला शुरू हो गया?
नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने बीजेपी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘आज नरेश बाल्यान को अरेस्ट कर लिया. जुलाई 2023 में खुद नरेश बाल्यान को धमकी मिली थी. जुलाई 23 में कई शिकायत उन्होंने की हैं. फिर अगस्त 2023 में एक टीवी चैनल ने फेक वीडियो चलाई. हाईकोर्ट ने ऑडियो पर बैन लगाया, उसके बावजूद आज बीजेपी ने मीडिया में ऑडियो जारी की. बजाए उन्हें सुरक्षा देने, उन्हें बेबुनियाद आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.’
अरविंद कजेरीवाल शनिवार को विधानसभा में भाषण से पहले भी 26 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला था. शनिवार को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर एक पूर्व मार्शल के पानी फेकने पर भी आप नेताओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. ऐसे में नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के बाद यह मामला अब तूल पकड़ सकता है.
Tags: AAP MLA, Arvind kejriwal, Delhi Crime News, Delhi police
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 24:12 IST