क्या फेस शेविंग से आती है हार्ड ग्रोथ? महिलाओं के लिए कितना सही? जानें इससे होने वाले फायदे और नुकसान
Last Updated:
Face Shaving Good For Women : कई बार ऐसा होता हा कि पार्लर जाने का समय नहीं मिलता, जिससे चेहरे पर आए अनचाहे बाल आपकी सुंदरता को कम कर सकते हैं. ऐसे में आप फेस शेविंग ट्राई कर सकते हैं.
![क्या फेस शेविंग से आती है हार्ड ग्रोथ? महिलाओं के लिए कितना सही? जानें यहां क्या फेस शेविंग से आती है हार्ड ग्रोथ? महिलाओं के लिए कितना सही? जानें यहां](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Face-Shaving-2025-02-dc925e8dd2dcbc8fbe63e2d7b1b2602d.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
चेहरे को शेव करें या नहीं?
हाइलाइट्स
- फेस शेविंग से बाल घने और काले नहीं होते.
- फेस शेविंग से स्किन मुलायम और चिकनी होती है.
- फेस शेविंग से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं.
Face Shaving Good For Women : आजकल महिलाएं अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए कई तरीकों का सहारा लेती हैं. इन्हीं तरीकों में से एक तरीका है फेस शेविंग (Face Shaving). यह कुछ सालों से तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह न सिर्फ आसान है, बल्कि इसे घर पर भी किया जा सकता है. हालांकि, फेस शेविंग के बारे में कई मिथक भी हैं, जैसे कि क्या इससे बाल घने और काले हो जाते हैं? क्या इसे करना सुरक्षित है? अगर आप भी इन सवालों के बारे में सोच रही हैं, तो आइए जानें इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.
फेस शेविंग के फायदे
1. मुलायम स्किन
शेविंग से बालों की जड़ को हटाने के बजाय, बालों की सतह को काटा जाता है. इसका असर यह होता है कि स्किन पर एक मुलायम और चिकनी परत बनती है, जो चेहरे को निखारने में मदद करती है.
2. डेड स्किन सेल्स का हटना
चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स भी शेविंग के दौरान हट जाते हैं, जिससे स्किन पर नई चमक आ जाती है. इससे आपका चेहरा ताजगी से भरपूर दिखता है.
3. कम जलन
वैक्सिंग और थ्रेडिंग के मुकाबले शेविंग से स्किन पर जलन कम होती है. इसमें दर्द की कोई समस्या नहीं होती, जिससे यह एक आरामदायक विकल्प बनता है.
4. सुविधाजनक और आसान
शेविंग एक सरल और जल्दी होने वाली प्रक्रिया है. इसे आप आराम से घर पर कर सकती हैं और इसकी कोई खास तैयारी की आवश्यकता नहीं होती.
5. मेकअप में मदद
जब चेहरे के बाल और डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, तो मेकअप लगाने में आसानी होती है. मेकअप लंबे समय तक टिकता है और स्किन पर अच्छी तरह से सेट हो जाता है.
क्या शेविंग से बाल घने और काले हो सकते हैं?
यह एक बहुत ही आम गलतफहमी है कि शेविंग से बाल घने और काले हो जाते हैं. दरअसल, ऐसा नहीं है. बालों का घनापन और रंग जेनेटिक्स और हार्मोनल बदलावों पर निर्भर करता है, न कि शेविंग पर. शेविंग बस बालों की सतह को काटता है, जिससे यह थोड़ा मोटा और कड़ा महसूस होता है, लेकिन इसका असर बालों के रंग या घनत्व पर नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें – Travel Tips: क्या आप भी हैं सोलो ट्रैवलर, ट्रिप पर जाने से पहले कर लें ये तैयारी, नोट करें 4 जरूरी बातें
किस प्रकार का रेजर इस्तेमाल करें?
महिलाओं के लिए खास डिजाइन किए गए फेस रेजर का उपयोग करना चाहिए. इन रेजरों में पतले ब्लेड होते हैं, जो स्किन को काटे बिना बालों को आसानी से हटा देते हैं. साथ ही, इन रेजरों में ऐसा डिजाइन होता है, जो चेहरे की स्किन पर जलन पैदा नहीं करता है और कटने का खतरा भी कम करता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
February 11, 2025, 10:14 IST