क्या बारिश में कम माइलेज कम दे रही है आपकी कार? न AC चलाया न इंजन गर्माया, आखिर क्या है प्रॉब्लम?
Table of Contents
हाइलाइट्स
कार का माइलेज मानसून में कुछ कम हो जाता है.
इसके पीछे पानी में कार चलाना भी एक कारण होता है.
साथ ही एयर प्रेशर के चलते भी ऐसा होता है.
नई दिल्ली. मानसून का मौसम आते ही कारों के साथ कोई न कोई समस्या आने लगती है. कभी पानी में चला लेने पर कार का बंद हो जाना तो कभी ब्रेक पैड्स में मिट्टी के आने से आवाज आने लगना. फिर सबसे बड़ी समस्या तो बारिश के दौरान गाड़ी चलाने की ही है. क्योंकि इस दौरान विंडशील्ड पर धुंध आने और विजिबिलिटी कम होने की भी प्रॉब्लम आने लगती है. इन सभी से पार पाते हैं तो एक और समस्या दिखने लगती है. आइये आज उसी समस्या के बारे में बात करते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर वो समस्या क्यों आती है.
दरअसल बारिश के मौसम में कई लोगों की शिकायत रहती है कि कार का माइलेज कम हो जाता है. इस मौसम के दौरान ज्यादातर लोग एसी का भी कम यूज करते हैं, कार का इंजन भी ज्यादा गर्माता नहीं है लेकिन फिर भी कार का माइलेज कम हो जाता है. इसके कुछ कारण होते हैं आइये समझते हैं क्या हैं वो…..
एसी का न चलना
जब कार में एसी नहीं चलता है और मौसम के कुछ अच्छा होते ही लोग खिड़कियां या फिर सनरूफ को खोलकर गाड़ी चलाने लगते हैं तो कार को एयर प्रेशर का धक्का लगातार मिलता है. ऐसे में इंजन को कार आगे खींचने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ता है और इसी के चलते ज्यादा फ्यूल की खपत होती है और माइलेज कम हो जाता है.
सड़क पर भरा पानी
सड़क पर भरे पानी में लगातार गाड़ी चलने से भी माइलेज काफी कम हो जाता है. क्योंकि ऐसी स्थिति में कार पर पानी का प्रेशर पड़ता है, साथ ही कार को पहले या दूसरे गियर में चलाना पड़ता है जिससे इंजन ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करता है और माइलेज काफी गिर जाता है.
ह्यूमिडिटी बड़ा फेक्टर
इस दौरान कार का इंजन गर्म होता है और बाहर ह्यूमिडिटी ज्यादा होने के चलते इंजन के चारों तरफ लगातार पानी की बूंदे आती हैं. इससे इंजन अपनी पूरी कैपेसिटी से फ्यूल को बर्न नहीं कर पाता है और इसकी वेस्टेज होती है. हालांकि ये वेस्टेज काफी कम होती है लेकिन इसका माइलेज पर असर पड़ता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 06:30 IST