क्या बीवी की कजिन की बेटी से कर सकते हैं निकाह? मौलाना से पूछा गया सवाल, जान लें सही जवाब



nikah questions 2024 12 eb1600479c7065696ffc16322aea84cc क्या बीवी की कजिन की बेटी से कर सकते हैं निकाह? मौलाना से पूछा गया सवाल, जान लें सही जवाब

दुनिया में कई धर्म हैं. हर धर्म के नियम और कानून अलग हैं. जहां हर देश का अपना एक कॉमन कानून होता है. इस कानून के तहत हर धर्म के लोग आते हैं. उसी तरह हर धर्म के भी अपने कानून होते हैं. कोई भी काम लोग धर्म के कानून के अंदर ही करते हैं. हिंदू धर्म के भी कई नियम होते हैं. जैसे हिंदुओं में एक ही गौत्र के अंदर शादी वर्जित होती है. इसका साइंटिफिक कारण भी है.

ठीक इसी तरह इस्लाम में भी कई नियम-कायदे हैं. साथ ही इस धर्म में तो ऐसे कानून हैं कि लोग भी अचरज में पड़ जाते हैं. दूसरे धर्म की तो छोड़ दें, खुद इस्लाम धर्म के लोग भी कई नियमों को लेकर कन्फ्यूजन में आ जाते हैं. ऐसे लोगों की कन्फ्यूजन दूर करने के लिए एक मौलाना ने लोगों के सवालों के जवाब देने का सिलसिला ऑनलाइन शुरू किया है. लोग मौलाना साहब से सवाल पूछते हैं और जवाब के जरिये मौलाना उनकी कंफ्यूजन दूर करते हैं.

आया ऐसा सवाल
लोगों की कंफ्यूजन दूर करने की कड़ी में मौलाना साहब के पास कई तरह के सवाल आते हैं. हाल ही में शेयर किये गए एक वीडियो में मौलाना साहब से एक शख्स ने निकाह से जुड़ा सवाल किया था. शख्स ने पूछा कि क्या वो अपनी बीवी की कजिन की बेटी से शादी कर सकता है? मौलाना मुफ्ती तारिक़ मसूद ने भी उसके सवाल का सटीक जवाब दे डाला.





Source link

x