क्या मिसाइल से मिसाइल को टकराकर रोका जा सकता है हमला, कितना कारगर होगा यह फॉर्म्युला?
<p class="p1" style="text-align: justify;">इजरायल अपने चौथरफा युद्ध में तो वहीं रूस यूक्रेन युद्ध में मिसाइलों को इस्तेमाल किया जा रहा है<span class="s1">. </span>आज के समय में आधुनिक युद्ध तकनीकों में मिसाइल रक्षा प्रणाली एक खास रोल पूरा करती हैं<span class="s1">. </span>जब दुश्मन की मिसाइलें हमारे देश की ओर आती हैं<span class="s1">, </span>तो उसे नष्ट करने के लिए कुछ खास तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है<span class="s1">. </span>एक तरीका है<span class="s1">, </span>जब एक मिसाइल को दूसरी मिसाइल से टकराकर उसे नष्ट किया जाए<span class="s1">. </span>इसे मिसाइल इंटरसेप्शन कहते हैं<span class="s1">. </span>ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सचमुच प्रभावी है<span class="s1">? </span>क्या यह हमलावर मिसाइलों को पूरी तरह से खत्म कर सकता है<span class="s1">? </span>चलिए जानते हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ" href="https://www.abplive.com/gk/iit-kanpur-made-meta-material-analakshya-for-indian-army-like-mr-india-watch-anil-kapoor-movie-2834257" target="_self">इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>क्या है मिसाइल इंटरेप्शन का तरीका<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">गौरतलब है कि मिसाइल इंटरसेप्शन का मतलब है<span class="s1">, </span>एक मिसाइल का दूसरी मिसाइल द्वारा नष्ट किया जाना<span class="s1">. </span>जब दुश्मन की मिसाइल हमारे देश की ओर आती है<span class="s1">, </span>तो हमारे पास एक ऐसी प्रणाली होती है जो उसे पहचानकर खत्म कर देती है<span class="s1">. </span>यह काम बहुत तेजी से होता है<span class="s1">. </span>इसके लिए थाड<span class="s1"> (THAAD), </span>आइरन डोम<span class="s1"> (Iron Dome) </span>जैसी प्रणालियां काम करती हैं. इन प्रणालियों में रडार और सेंसर्स का इस्तेमाल करके दुश्मन की मिसाइल को ट्रैक किया जाता है और फिर एक दूसरी मिसाइल भेजी जाती है जो उसे हवा में ही नष्ट कर देती है.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना" href="https://www.abplive.com/gk/world-most-expensive-passport-mexico-here-know-complete-list-2834288" target="_self">यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">मिसाइल से मिसाइल टकराकर हमला रोकने की प्रणाली बहुत आधुनिक और असरदार है, लेकिन इसमें कुछ परेशानियां भी हैं. सबसे पहली बात ये है कि मिसाइलें बहुत तेज होती हैं और इन्हें रोकने के लिए बहुत कम समय मिलता है. इसके अलावा, हर मिसाइल इंटरसेप्टर (नष्ट करने वाली मिसाइल) की सफलता दर 100 प्रतिशत नहीं होती. जैसे कि आइरन डोम की सफलता दर करीब 85% से 90% तक रही है, जिसका मतलब है कि कुछ मिसाइलें बच भी सकती हैं. इसके अलावा, आजकल की कुछ मिसाइलों में ऐसे खास तरीके होते हैं, जिनसे इंटरसेप्टर को धोखा दिया जा सकता है. जैसे, एक मिसाइल कई हिस्सों में बंट सकती है, जिससे इसे नष्ट करना और भी मुश्किल हो जाता है. </p>
<p class="p4" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="25 साल में 16 फीट धंस गया जकार्ता, जल्द समुद्र में समा जाएंगे न्यूयॉर्क समेत ये बड़े शहर!" href="https://www.abplive.com/gk/earth-largest-cities-are-sinking-into-the-ocean-here-what-that-means-2834351" target="_self">25 साल में 16 फीट धंस गया जकार्ता, जल्द समुद्र में समा जाएंगे न्यूयॉर्क समेत ये बड़े शहर!</a></strong></p>
Source link