क्या मोहन भागवत… दिल्ली के सिर फुटव्वल में संघ की एंट्री, अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी



arvind kejriwal wrote letter to rss mohan bhagwat about bjp work 1 2025 01 ff3fa11617f3b77e7a1ac883ffe88d21 क्या मोहन भागवत... दिल्ली के सिर फुटव्वल में संघ की एंट्री, अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति भी गरमा गई है. अब इस सिर फुटव्वल में संघ की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में मोहन भागवत से कई सवाल भी किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है?

अरविंद केजरीवाल ने दूसरा सवाल पूछा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या RSS को लगता है ये लोकतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

दिल्ली में चिट्ठी पॉलिटिक्स
दिल्ली की राजनीति में लगातार चिट्ठी पॉलिटिक्स चल रही है. केजरीवाल से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल तोड़े जाने का मुद्दा उठाया था. अपनी चिट्ठी में उन्होंने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली के मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए.

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:34 IST



Source link

x