क्या सच में 150 साल पहले की दुनिया देख आया शख्स? दिखाया ऐसा सबूत कि चौंक गए लोग, iPhone से कनेक्शन
iPhone सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल फोन में से एक है. लेकिन कोई अगर आपसे कहे कि आज से 150 साल पहले भी आईफोन था, तो क्या आप यकीन करेंगे. शायद नहीं. अगर सबूत के रूप में तस्वीर दिखाई जाए तो? आप चौंकेंगे जरूर. सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ हो रहा है. एक तस्वीर वायरल हो रही है. 150 साल पुरानी इस पेंटिंग में ‘एक महिला को आईफोन का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. यह देखकर कलाप्रेमी हैरान हैं. क्योंकि इसे टाइम ट्रैवल में भरोसा रखने वाले एक शख्स ने बनाया है. लेकिन आइए जानते हैं कि इसका सच क्या है?
ज्यादातर लोग इस बात को जानते होंगे कि पहले iPhone की लॉन्चिंग 2007 में हुई थी. लेकिन सोशल मीडिया में जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें एक महिला आईफोन देखती हुई नजर आ रही है. जब से यह पेटिंग लोगों के सामने आई है, तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. कुछ लोग इसे फर्जी बता रहे हैं तो कुछ, इसे बनावटी. यहां तक कि कलाप्रेमियों के बीच भी इसे लेकर बहस चल रही है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. कला तो समाज का आईना है, जो दिखता है, वही पेंटिंग में नजर आता है. यानी कलाकार को सच में ये चीज दिखी थी?
लड़की के हाथ में एक छोटा बॉक्स
इस पेंटिंग को 1860 में ऑस्ट्रियाई चित्रकार फर्डिनेंड जॉर्ज वाल्डमुलर ने बनाया था. इसे ‘द एक्सपेक्टेड वन‘ के नाम से जाना जाता है. पेंटिंग में आप एक लड़की को पहाड़ों के बीच रास्ते पर चलते हुए देख सकते हैं. आगे एक लड़का हाथों में फूल लेकर उसका इंतजार करता हुआ दिखता है. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की के हाथ में एक छोटा बॉक्स है, जिसे आईफोन बताया जा रहा है. कहा जा रहा कि लड़की आईफोन को स्क्रॉल कर रही है. फर्डिनेंड जॉर्ज वाल्डमुलर टाइम ट्रैवल में यकीन रखते थे, इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने टाइम ट्रैवल किया हो. इस वजह से ऐसी कल्पना कर पाए हों.
हकीकत भी जान लीजिए
यह पेंटिंग पहली बार 2017 में इंटरनेट सेंसेशन बन गई, जब इसे जर्मनी के म्यूनिक स्थित न्यू पिनाकोथेक म्यूजियम में रखा गया. देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने कहा, शायद यह टिंडर पर स्वाइप कर रही है. लेकिन हकीकत क्या है? कला विशेषज्ञों ने काफी गहन छानबीन के बाद कहा, लड़की ने केवल एक प्रेयर बुक पकड़ी हुई है. इससे ज्यादा कुछ और नहीं. शायद वह पूजा-पाठ में ज्यादा यकीन करने वाली रही होगी. ईश्वर की भक्ति उसके लिए ज्यादा मायने रखती होगी. आईफोन जैसा इसमें कुछ भी नहीं है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 15:47 IST