क्या सैटेलाइट से चल सकती है मशीन गन? इजरायल की मोसाद कर चुकी है यह कारनामा
<p>इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की कहानियों दुनियाभर में चर्चा होती रहती है. मोसाद कई ऑपरेशन ऐसे कर चुका है, जिसको देखकर दुनिया के कई देशों को आश्चर्य होता है. इसमें से एक सैटेलाइट से कंट्रोल करके मशीन गन चलाना भी शामिल है. अब सवाल ये है क्या कोई देश ऐसा कर सकता है.</p>
<h2>नई तकनीक के हथियार</h2>
<p>दुनियाभर के कई देशों के पास अलग-अलग तकनीक के हथियार मौजूद है. कुछ हथियार लंबी दूरी तक वार करने में सक्षम हैं. तो कुछ हथियार ऐसे हैं, जो हवा में ही मिसाइल को नष्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं समुद्र के अंदर तक वार करने वाले हथियार भी कई देशों के पास हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि क्या सैटेलाइट से मशीन गन को कंट्रोल किया जा सकता है. क्योंकि सैटैलाइट से मशीन गन को कंट्रोल का करना काफी खतरनाक है. इस तकनीक से फिर सैनिकों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ये दूसरे देशों को तबाह कर सकता है.</p>
<h2>मोसाद के पास हैं ये हथियार</h2>
<p>इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद अपनी सस्पेंस, थ्रिलर और गुप्त ऑपरेशन के लिए दुनिया में जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए कई लेवल पर काम किया. इसमें परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या भी शामिल है. दरअसल 2020 के आखिरी सालों में इस वैज्ञानिक मोहसिन की हत्या AI फीचर से लैस रिमोट मशीनगन से कर गई थी. ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के लिए रिमोट से चलने वाले मशीन गन का इस्तेमाल किया गया था. </p>
<h2>सैटेलाइट से चल सकती है मशीन गन?</h2>
<p>अब सवाल ये है कि क्या सैटेलाइट से मशीन गन को कंट्रोल किया जा सकता है. हां,ये संभव है, लेकिन अभी तक इस तरह के हथियार को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. साल 2020 में ईरानी मीडिया ने दावा किया था कि इजरायल ने सैटेलाइट से मशीन गन को कंट्रोल किया था. हालांकि इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. लेकिन तकनीक के इस युग में ये कहना गलत होता है कि सैटेलाइट से हथियार को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. हालांकि इस तरह के हथियार सभी देशो के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. क्योंकि इसके आने से सैनिकों की जरूरत नहीं होगी और कोई भी देश कहीं पर भी किसी की हत्या कर सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस तरह के हथियार आने पर परमाणु बम की तरह इसको लेकर भी रोक लग सकती है और इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध हो सकता है. इतना ही नहीं आतंकियों के हाथ में ऐसे हथियार आने से खतरा और बढ़ सकता है. </p>
<div>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/where-is-the-complaint-against-a-country-that-breaks-ceasefire-is-there-punishment-in-such-cases-2867063">सीजफायर तोड़ने वाले देश की कहां होती है शिकायत, क्या ऐसे मामलों में मिलती है सजा?</a></div>
Source link