क्या सैफ अली खान की तरह आपके परिवार को भी मिल सकती है सुरक्षा? ये हैं इसके नियम



<p>अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि अब महाराष्ट्र पुलिस सैफ अली खान को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएगी. सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान के साथ एक पुलिस कांस्टेबल दिनभर रहेगा. लेकिन सवाल ये है कि किसी भी परिवार को कब और कैसे सुरक्षा मिल सकती है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.</p>
<h2>क्या है मामला?</h2>
<p>बता दें कि 16 जनवरी की सुबह सैफ अली ख़ान को एक अज्ञात ने घर में घुसकर चाकू मार दिया था. इस हमले में सैफ अली को शरीर पर 6 जगह चोट लगी थी. जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करानी पड़ी था. इस हमले को सैफ अली खान की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. जिसके बाद अब &nbsp;मुंबई पुलिस सैफ को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएगी. वहीं सैफ ने अपनी सुरक्षा के लिए एक्टर रोनित रॉय की फर्म से भी सेवाएं ली हैं. अभिनेता रोनित रॉय ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अमिताभ बच्चन, <a title="शाहरुख खान" href="https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a>, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े एक्टर को सुरक्षा मुहैया करवा रहे हैं. अब वह सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालेंगे.</p>
<h2>कैसे पुलिस देती है किसी को सुरक्षा?</h2>
<p>जानकारी के मुताबिक राज्य और केंद्र सरकार किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा उस व्यक्ति के ऊपर खतरों को देखते हुए देती है. अब सवाल ये है कि ये कैसे तय होगा कि किस व्यक्ति को खतरा है? बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट्स के आधार पर सरकार ये तय करती है किस को सुरक्षा देना है. दरअसल संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था राज्य के अंतर्गत आते हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति को सिक्योरिटी देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. आम इंसानों से लेकर नेताओं, अभिनेताओं और अलग-अलग प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पुलिस खतरे के आधार पर सुरक्षा देती है. इतना ही नहीं देश का कोई आम इंसान भी पुलिस ने सुरक्षा की मांग कर सकता है. &nbsp;</p>
<h2>कब सरकार देती है सुरक्षा?</h2>
<p>बता दें कि सरकार की ओर से सुरक्षा मुख्य तौर पर दो तरीके से दी जाती है. एक सुरक्षा उन लोगों को मिलती है, जो देश में किसी संवैधानिक पद पर कार्य कर रहे होंते हैं. उदाहरण के लिए पीएम, सीएम, केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री, जज आदि को सरकार सुरक्षा देती है. इसके अलावा कुछ लोग जो देश में वीवीआईपी या सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता या अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर चुके हैं और उनकी जान को खतरा है. ऐसे लोगों को सरकार सुरक्षा देती है. इसके अलावा देश का कोई भी व्यक्ति किसी माफिया या गैंगस्टर्स से या अन्य किसी जान का खतरा महसूस करता है, तो उस व्यक्ति को भी राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराती है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/budget-halwa-ceremony-2025-how-halwa-is-made-before-printing-of-union-budget-2869646">क्या हलवा सेरेमनी में वाकई बनाया जाता है हलवा, इसमें किन-किन चीजों का होता है इस्तेमाल?</a></p>



Source link

x