क्या हकीकत में हो रहे 10 डेज एमबीए जैसे कोर्स या ठगी का नया तरीका, जानें यूजीसी ने इस पर क्या कहा?



<p style="text-align: justify;">आज के समय में काफी सारे ऑनलाइन कोर्स चल रहे हैं, जिनमें से कुछ कोर्स फेक भी हैं. ऐसे में यूजीसी ने जनता से इस तरह के कोर्स के प्रति सावधान रहने के लिए कहा है. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने मान्यता प्राप्त डिग्री के समान संक्षिप्ताक्षर वाले फेक ऑनलाइन प्रोग्राम से सतर्क रहने की सलाह दी है. यूजीसी ने खासतौर पर 10 दिन वाले एमबीए कोर्सेज से परहेज करने की लोगों को सलाह दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन के सचिव मनीष जोशी की ओर से कहा गया है कि कुछ व्यक्ति या संस्थान उच्च शिक्षा प्रणाली द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री कार्यक्रमों की तरह छोटे-छोटे ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रोग्राम प्रस्तुत कर रहे हैं. उन्हीं में से एक कोर्स 10 दिन का एमबीए का है. यूजीसी सचिव ने बताया कि किसी डिग्री का नामकरण, उसके संक्षिप्त रूप, अवधि और प्रवेश योग्यता सहित, यूजीसी की तरफ से केंद्र सरकार की पूर्व मंजूरी के साथ आधिकारिक राजपत्र में एक अधिसूचना के प्रकाशन के माध्यम से किया जाता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं नियम?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन के सचिव मनीष जोशी ने ये भी बताया कि केवल सेंट्रल एक्ट, प्रोविंशियल एक्ट, राज्य एक्ट या उसके तहत स्थापित, कॉर्पोरेट यूनिवर्सिटी, संसद के अधिनियम द्वारा विशेष रूप से सशक्त विश्वविद्यालय या संस्थान ही डिग्री देने का अधिकार रखते हैं. &nbsp;यूजीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए यूजीसी से अनुमोदन प्राप्त करना भी बेहद जरूरी है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>लिस्ट है मौजूद</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सचिव मनीष जोशी ने बताया है कि यूजीसी की वेबसाइट पर उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त ऑनलाइन कार्यक्रमों की लिस्ट मौजूद है. इसलिए स्टूडेंट्स किसी भी ऑनलाइन प्रोग्राम में अप्लाई करने या फिर एडमिशन लेने से पूर्व उस ऑनलाइन कार्यक्रम की वैधता सुनिश्चित कर लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Sarkari Naukri: यहां टीचर के बंपर पदों पर चल रही है भर्ती, लास्ट डेट आने में बचे हैं चंद दिन, तुरंत कर दें अप्लाई" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-odisha-sarkari-naukri-osssc-tgt-recruitment-2024-for-2629-posts-registration-last-date-soon-apply-before-30-april-at-osssc-gov-in-govt-job-alert-2674129" target="_blank" rel="noopener">Sarkari Naukri: यहां टीचर के बंपर पदों पर चल रही है भर्ती, लास्ट डेट आने में बचे हैं चंद दिन, तुरंत कर दें अप्लाई</a></strong></p>



Source link

x