क्या है गरीबी मुक्ति योजना, किन लोगों को मिलेगा लाभ? जानें सारी डिटेल्स


केंद्र और राज्य सरकार धरातल पर विभिन्न योजनाएं आम जनमानस के लिए चला रहीं हैं. इन योजनाओं का लाभ लगातार लोगों को दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना है, जो गरीबों के लिए संजीवनी बूटी साबित होने वाली है. जानें गरीबी मुक्ति योजना किन-किन व्यक्तियों का लाभ कौन-कौन उठा सकता है और सारी जानकारी.

गरीबी मुक्ति योजना
उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना है, जो धरातल पर जल्द ही शुरू की जाएगी. इस योजना से लोगों को लवांवित करने के लिए सरकार हम कदम उठाने वाली है. इस योजना का लाभ ऐसे तबके के लोगों को दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं. यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की जा रही है. इस योजना का तहत घर बनाने से लेकर रोजगार तक के लिए सरकारी मदद करेगी.

लोगों के जीवन में आएगा सुधार
जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की गरीबी मुक्ति योजना लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी. इस योजना का प्रथम चरण शुरू हो गया है. प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले या गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए टीम बनाई गई है, जो कि अलग-अलग स्तर पर जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए इस योजना को शुरू किया जाना है.

बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक गांव से 25 से 30 परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे, जो परिवार निर्धन श्रेणी में आते हैं. उन परिवारों का चयन होना है. सांगड़कों के द्वारा ग्राम स्तर पर उनका सत्यापन किया जाना है. गरीबी रेखा से नीचे की परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जाना है. जिससे उन्हें एक समान बनाया जा सके. आवास, रोजगार के साधन, शिक्षा, स्वास्थ्य कवर किए जाएंगे. यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से संपादित की जाएगी. प्रथम चरण में सांगड़कों और ग्राम स्तरीय कमेटी के रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है.

Tags: Mathura news, UP news



Source link

x