क्या है ‘लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बांटने’ की सच्चाई? कांग्रेस ने शेयर किया VIDEO, BJP का पलटवार
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति ‘उन लोगों को बांट देगी जिनके अधिक बच्चे हैं’. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति को “घुसपैठियों” और “जिनके अधिक बच्चे हैं” उनके बीच वितरित किया जा सकता है. पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक समुदाय को देश के संसाधनों तक प्राथमिकता से पहुंच मिलनी चाहिए.
कांग्रेस ने बयान की निंदा की और कहा कि “झूठ” के जरिए फिर से हिंदू-मुसलमानों को बांटने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने झूठ फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि घोषणापत्र में कोई मुस्लिम-हिंदू संदर्भ नहीं है. रविवार को साझा किए गए एक वीडियो संदेश में खेड़ा ने प्रधानमंत्री को अपने दावे के समर्थन में सबूत प्रदान करने की चुनौती दी. खेड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस के घोषणापत्र में हिंदू-मुस्लिम का कोई जिक्र नहीं है. हम प्रधानमंत्री को चुनौती देते हैं कि वह हमें दिखाएं कि हमारे घोषणापत्र में कहीं भी हिंदू या मुस्लिम शब्द लिखा है.’
PM मोदी को झूठ बोलने की गंदी आदत है.
एक बार फिर झूठ बोलते पकड़े गए. pic.twitter.com/G2DJkSvQ6S
— Congress (@INCIndia) April 21, 2024
.
Tags: BJP, Congress, Dr. manmohan singh, PM Modi
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 03:31 IST